मुजफ्फरपुर.
गर्मी की छुट्टी में मुंबई से घर आना आसान होगा. पूर्व मध्य रेल की ओर से लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. जो मुजफ्फरपुर के साथ 22 स्टेशनों से हो कर गुजरेगी. पूर्व मध्य रेल की ओर से समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई के लिए 1 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन की सूची जारी की गयी है. जिसमें 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.वापसी में 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को 23.20 बजे खुलकर रविवार को 7.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी. यह स्पेशल समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी व कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 1, सेकेंड एसी 2, थर्ड एसी के 06, स्लीपर 8 व साधारण श्रेणी के तीन कोच होंगे.