18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News : मुख्यालय से मिली हिदायत- समय से बनायें भवन, नहीं तो देरी पर खुद समझे जायेंगे दोषी

पंचायत सरकार भवन सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है, जिसे समय से पूर्ण किया जाना है. इस बार पंचायत सरकार बनाने की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को मिली है.

पंचायत सरकार भवन सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है, जिसे समय से पूर्ण किया जाना है. इस बार पंचायत सरकार बनाने की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को मिली है. इसके लिए निविदा जारी की जा चुकी है. परिमाण विपत्र (बीओक्यू) डाउनलोड 15 अप्रैल से शुरू होगा. भवन निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त सह विशेष सचिव सुधांशु शेखर राय ने पंचायत सरकार भवनों से संबंधित प्राक्कलन व बीओक्यू और उपलब्ध भूमि कि भौतिक स्थिति स्थल प्लान कोणीय मापी सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही हिदायत दी है कि भवनों को समय से बनाने में देरी मान्य नहीं होगी. विलंब के लिए खुद दोषी समझे जायेंगे. जमीन की अद्यतन स्थिति संबंधित रिपोर्ट समर्पित करने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन रिपोर्ट समर्पित नहीं किया जाना अत्यंत खेदजनक है.

67 जगहों पर बनेगा पंचायत सरकार भवन, 201 करोड़ होंगे खर्च

भवन निर्माण विभाग को भागलपुर जिले के 67 पंचायतों में पंचायत सरकार बनाने की जिम्मेदारी मिली है. इस पर करीब 201 करोड़ खर्च आयेगा. विभाग को एजेंसी के माध्यम से इसे साल भर में बनवा कर तैयार करना है. भवन निर्माण विभाग जमीन देख रही है. भवन बनाने के लिए 20 मई को टेंडर खोला जायेगा.

यहां बनेगा पंचायत सरकार भवन

शाहकुंड, नाथनगर प्रखंड, जगदीशपुर, सुलतानगंज, गोराडीह, सबौर, इस्माइलपुर, खरीक, नवगछिया, रंगरा चौक, बिहपुर, नारायणपुर, कहलगांव, सन्हौला व पीरपैंती प्रखंड के पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें