पंचायत सरकार भवन सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है, जिसे समय से पूर्ण किया जाना है. इस बार पंचायत सरकार बनाने की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को मिली है. इसके लिए निविदा जारी की जा चुकी है. परिमाण विपत्र (बीओक्यू) डाउनलोड 15 अप्रैल से शुरू होगा. भवन निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त सह विशेष सचिव सुधांशु शेखर राय ने पंचायत सरकार भवनों से संबंधित प्राक्कलन व बीओक्यू और उपलब्ध भूमि कि भौतिक स्थिति स्थल प्लान कोणीय मापी सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही हिदायत दी है कि भवनों को समय से बनाने में देरी मान्य नहीं होगी. विलंब के लिए खुद दोषी समझे जायेंगे. जमीन की अद्यतन स्थिति संबंधित रिपोर्ट समर्पित करने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन रिपोर्ट समर्पित नहीं किया जाना अत्यंत खेदजनक है.
Bhagalpur News : मुख्यालय से मिली हिदायत- समय से बनायें भवन, नहीं तो देरी पर खुद समझे जायेंगे दोषी
पंचायत सरकार भवन सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है, जिसे समय से पूर्ण किया जाना है. इस बार पंचायत सरकार बनाने की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement