मुजफ्फरपुर. विगत करीब एक माह से सॉफ्टवेयर की तकनीकी गड़बड़ी और कार्ड व रिबन के आपूर्ति में कमी के कारण जिला परिवहन कार्यालय में करीब छह हजार से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के ऑनरबुक का स्मार्ट कार्ड फंसा हुआ था. इस बैकलॉग काम को समाप्त करने के लिए छुट्टी के दिन गुरुवार को जिला परिवहन कार्यालय खुला. जहां ऑपरेटरों द्वारा बैकलॉग काम को समाप्त किया गया. स्मार्ट कार्ड प्रिंट होेने के बाद उसे विभाग के सॉफ्टवेयर में एक्टिवेट किया जाता है. उसके बाद ही उस कार्ड की पूरी जानकारी विभाग के सॉफ्टवेयर पर अपडेट हो पाती है. जब तक कार्ड को प्रिंट करने के बाद उसे एक्टिवेट नहीं किया जायेगा, मशीन द्वारा जांच में उक्त ड्राइविंग लाइसेंस व ऑनरबुक एक्टिव नहीं दिखता है. इस संबंध में डीटीओ सुशील कुमार ने बताया कि बैकलॉग समाप्त करने को लेकर ऑपरेटर को निर्देश दिया गया है कि वह इसे जल्द समाप्त करे. प्रतिदिन इसको लेकर समीक्षा की जाती है, सारा काम ऑनलाइन हो चुका है. एक सप्ताह के भीतर बैकलॉग समाप्त करने को कहा गया है.
Advertisement
बैकलॉग समाप्त करने को छुट्टी दिन भी काम
बैकलॉग समाप्त करने को छुट्टी दिन भी काम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement