सीतामढ़ी/परसौनी. परसौनी थाना क्षेत्र के परसौनी-रीगा मुख्य पथ पर प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल के समीप गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार अपाचे बाइक बिजली की पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे युवक की स्थिति को नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मृतक की पहचान परशुरामपुर पंचायत अंतर्गत धनहारा गांव वार्ड नंबर 14 निवासी मो अहमद के 30 वर्षीय पुत्र मो जहांगीर आलम के रूप में की गयी है. जख्मी की युवक पहचान इसी गांव के मो लालबाबू के 21 वर्षीय पुत्र मो असगर अली के रूप में हुई है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिय दल बल के साथ पहुंंचकर छानबीन की. वहीं, पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजन को सौंप दिया गया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पत्नी अनबरी खातून व मां अंगूरी बेगम का रो रोकर बुरा हाल है. पत्नी अपने पति के वियोग में अनबरी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपाचे बाइक पर सवार होकर परसौनी के तरफ किसी काम से जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में टक्कर मार दी. घटना के बाद मृतक के परिजन सहित गांव वालों की ईद की खुशियां मातम में बदल गयीं. मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. जिनमें नासिया खातून (छह वर्ष), गौसे आजम (चार वर्ष), आफिया खातून (दो वर्ष) शामिल है. घटना के बाद से अब तीनों मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया है. तीन छोटे-छोटे बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था. बताया जाता है कि मृतक जहांगीर एक माह पूर्व ईद का पूर्व मनाने के लिए सऊदी अरब से घर आया था. मृतक पांच भाई है. जहांगीर की शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी. तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होने से बिजली के पोल में टक्कर मारी गयी है. इसमें एक युवक जहांगीर की मौत हो गयी है. दूसरा असगर अली बुरी तरह जख्मी है. उसका इलाज चल रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लिया गया है. ओम पुकार प्रिय, थानाध्यक्ष परसौनी.
सउदी अरब से आया ईद मनाने, मातम में बदली खुशियां
परसौनी थाना क्षेत्र के परसौनी-रीगा मुख्य पथ पर प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल के समीप गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार अपाचे बाइक बिजली की पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement