12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में फूस के दो घर समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख, रोड जाम

बुधवार की देर रात फूस का दो घर समेत घर में रखा अनाज, कपड़ा, बकरी, गेहूं का बोझ, बर्तन, नकद, समेत कागजात व बहियार में रखा करीब एक बीघा के गेहूं का फसल जलकर राख हो गया

बछवाड़ा. बुधवार की देर रात फूस का दो घर समेत घर में रखा अनाज, कपड़ा, बकरी, गेहूं का बोझ, बर्तन, नकद, समेत कागजात व बहियार में रखा करीब एक बीघा के गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस व अग्निशामक टीम घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया. सूरो काली स्थान टोल निवासी रंजीत राम की पत्नी बदामी देवी व स्व शिव राम का पुत्र कृष्णा राम ने बताया कि हमलोग बुधवार की रात अपने फूस के घर में सो रहे थे. इसी दौरान अचानक मेरे घर में आग लग गयी. गर्मी का एहसास होते ही जब नींद खुली तो घर में आग लगा देख कर हमलोग अपने परिवार के साथ बाहर निकल कर बचाओ-बचाओ के साथ हल्ला करने लगे. हो-हल्ला के आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गये और घटना की सूचना अग्निशामक दास्तां व स्थानीय प्रशासन को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशामक दास्तां के साथ स्थानीय प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया. फूस के घर में आग की लपटे शांत होते ही मुरलीटोल निवासी भोला दास का पुत्र बबलु दास के खेत में जमा गेहूं के बोझ में आग लग गयी. वहीं आग लगने से आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को जाम कर दिया. गुप्ता बांध व जमींदारी बांध के बीच खेत में रखा गेहूं के बोझ को पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन खेत तक ना तो अग्निशामक दास्तां की टीम पहुंच सकी और ना ही पानी कि व्यवस्था होने के कारण गेहूं के बोझ जलने का इंतजार किया गया. घटना को लेकर पीड़ित मुरली टोल निवासी भोला दास का पुत्र बबलु दास ने बताया कि उक्त खेत मेरे ही गांव के सीता राम साह का है जिससे हम खेत ठेके के रूप में लिए है. गेहूं काटकर खेत में जमा किए थे थ्रेसर नहीं आने के कारण गेहूं की दमाही नहीं कर सके. रात्रि के दौरान खेत में आग लग जाने के कारण खेत में रखा सभी गेहूं का बोझ जलकर राख हो गया. वहीं करीब दो घंटे के बाद किसी तरह पुलिस प्रशासन आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर एनएच 28 पर लगे जाम को खत्म कराया. घटना की सूचना के बाद गुरूवार की सुबह तेघड़ा अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र मोहन, अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम व थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत पहुंचकर घटना का मुआयना किया. बताते चलें कि विगत पांच दिनों के अन्दर मुरलीटोल चौक व चौक के समीप फल,मिठाई,पान,कपड़ा,डिप्पो,डेरा, लुहरसारी, चाय समेत दो खेत में आग लगने के कारण लाखों रूपये का नुक़सान हुआ है. जिस कारण स्थानीय लोगों को रात रात भर जागने को मजबुर होना पड़ता है. शाम होते ही स्थानीय युवा व बुजुर्ग लोग लाठी डंडा लेकर अपने अपने दुकान समेत खेतो की रक्षा करने के लिए तत्पर नजर आते हैं, वहीं कहीं थोरी सी लापरवाही होते ही आग की लपटें उठती नजर आती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगती नहीं है असमाजिक तत्व के लोगों द्वारा जानबुझ कर लगाया जा रहा है. जिस कारण लोगों को रतजग्गा करने पर मजबुर होना पड़ता है. उन्होंने बताया कि आग लगाने वाले असमाजिक तत्व के कुछ लोग हैं जो आग लगाने के बाद खेतों में मकई का फसल लगाने का फायदा उठाकर भाग जाते हैं. मामले को लेकर अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने बताया कि तीन घर में और एक गेहूं के खेत में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है, राजस्वकर्मी को जांच का निर्देश दिया गया है, जांचोपरांत पीड़ित परिवार को सहायता राशि प्रदान किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें