जमुई. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यालय स्थित शिल्पा विवाह भवन में स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उक्त कार्यक्रम में बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर शामिल होंगी. कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर लोकगीत के माध्यम से जमुई के मतदाताओं को आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान करने को लेकर जागरूक करेंगी. जानकारी देते जिला जनसूचना संपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि स्वीप कोषांग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर को आमंत्रित किया गया है. वे शुक्रवार को जमुई पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेंगी. उन्होंने जिले वासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है.
मैथिली ठाकुर आज जमुई में
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में होंगी शामिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement