Eid 2024: धनबाद: कोयलांचल में गुरुवार को हर्षोल्लास से ईद मनायी गयी. इस अवसर पर मस्जिदों, ईदगाहों में नमाजियों की काफी भीड़ जुटी. पुरुषों ने मस्जिदों, ईदगाहों में नमाज अदा की, वहीं महिलाओं ने घर में ही नमाज अदाकर अल्लाह की दी हुई नेमतों के लिए शुक्रिया अदा किया. ईद को लेकर अहले सुबह से ही मुस्लिम बहुल क्षेत्र में चहल-पहल शुरू हो गयी. लोगों ने नये कपड़े पहन कर मौलाना व इमाम की मौजूदगी में ईद की विशेष नमाज अदा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी. कोयला नगर मस्जिद, नूरी मस्जिद, मदनी मस्जिद, कोयला नगर मस्जिद, सबीली मस्जिद व अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद दी. अल्लाह ताला से बंदों पर रहमतों की बारिश करने की इल्तिजा की. नमाज अदा करने के बाद सबने मिलकर लच्छा, सेवइयों का लुत्फ उठाया. रिश्तों में मीठे व्यंजनों की मिठास घुली. शीरा खुरमा, चिकन बिरयानी, जर्दा आदि पकवानों का भी लुत्फ पारिवारिक सदस्यों, मित्रों, रिश्तेदारों के साथ उठाया गया. लोगों ने ईद की खुशियां बांटी. एक दूजे को उपहार दिया. बड़ों ने छोटों को ईदी दी.
इमाम ने दिया संदेश
रेलवे ग्राउंड में गुरुवार की सुबह आठ बजे ईद की नमाज अदा की गयी. सुबह से ही स्टेशन रोड में मेला जैसा नजारा दिखा. जामा मस्जिद के इमाम निजामुद्दीन ने अपनी तकरीर में सभी को आपसी भाईचारगी के साथ रहने का संदेश दिया. रेलवे ट्रेनिंग स्कूल में भी नमाज अदा कर लोगों ने एक दूसरे से गले मिल ईद की मुबारकबाद दी.
मॉल पार्क में हुई मस्ती
ईद के त्योहार पर पूरा दिन ईद की मुबारकबाद में गुजरा. एक दूसरे के घर जाकर मुबारकबाद दी गयी. यह सिलसिला सुबह से शुरू हुआ, तो पूरे दिन तक पूरे दिन तक चलता रहा. आइनॉक्स व मॉल में भीड़ उमड़ी. ईद के त्योहार पर आइनॉक्स के साथ ही विभिन्न मॉल में लोगों की भीड़ देखी गयी. कोई अपनों के साथ फिल्म देखने पहुंचा, तो किसी ने अपनी पंसद की खरीददारी की. पार्क में भी मस्ती करते दिखे. परिवार के जो सदस्य ईद में परिवार तक नहीं पहुंच पायें, उन्हें सोशल साइट के माध्यम से ईद की बधाई दी गयी.
ALSO READ: गिरिडीह में दिखा ईद का उल्लास, अकीदतमंदों ने ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा कर दी बधाई
पुटकी में ईद मिलन समारोह
पुटकी. आरजू ग्रुप नौजवान कमेटी की ओर से पुटकी मस्जिद मुहल्ला में ईद मिलन समारोह का आयोजन सियालगुदरी पंचायत उप मुखिया प्रतिनिधि राजू अंसारी के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी. मौके पर धनबाद प्रखंड पूर्व प्रमुख भानु प्रताप, पुटकी चेंबर अध्यक्ष हीरालाल शर्मा, शाहरुख खान, विकास चौधरी, अक्षयवर प्रसाद, असलम असफाक आलम, मो आजाद, टीपू सुल्तान, जाकिर हुसैन, अनवर, मुमताज, वसीम, मेराज, इरफान आदि मौजूद थे.