रांची. हटिया हेसाग की कचनार टोली स्थित सेना की जमीन पर बाउंड्री कर हड़पने का प्रयास करने वाले 14 नामजद सहित 150 अज्ञात पर जगन्नाथपुर थाना के दारोगा राजेंद्र कुमार राणा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार, सेना की जमीन पर बाउंड्री कर हड़पने का प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दी गयी है. इस मामले में नामजद 14 लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार लोगों में हेसाग कचनार टोली निवासी मुबारक खान, शमीम खान, मो अतीक, मो इकबाल, मो जाकिर, नाजीर हुसेन, मो इकराम, मो सलीम, अब्दुल जब्बार, अब्दुल रसीद, मो हुसेन, दिनेश कुमार, मो मंजूर और मो अनवर शामिल हैं. मामला मंगलवार का है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि मंगलवार शाम 4:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कचनार टोली स्थित जमीन पर 200 महिला-पुरुष जमा होकर बाउंड्री कर हड़पने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना मिलते ही दारोगा राजेंद्र राणा और रामकुमार टाना भगत गश्ती दल के साथ वहां पहुंचे. इसकी सूचना एसएसपी को भी मिली थी, जिस पर उन्होंने थाना प्रभारी को काम रुकवाने का निर्देश दिया था. जब पुलिस काम रोकने की कोशिश कर रही थी, तो वहां उपस्थित महिला-पुरुष हरवे हथियार से लैस होकर पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार व गाली-गलौज करने लगे. वहां हंगामा होता रहा. बाद में मंगलवार रात 8: 30 बजे दारोगा राजीव रंजन, जमादार गुरु प्रसाद मोदी एवं सशस्त्र बल के साथ कचनार टोली स्थित ईदगाह मैदान पहुंचे. उन्होंने देखा कि वहां जमा 200 लोग बाउंड्री करा रहे हैं. बाउंड्री जेल जाने वाले 14 आरोपियों की सह पर हो रहा था. वह लोग इस जमीन को ईदगाह की जमीन बता रहे थे. लेकिन इस संबंध में कोई कागजात उनके पास नहीं था. बाद में पुलिसकर्मियों ने वहां जमा 25 लोगों को हिरासत में लिया था.