गया. लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में लगातार हो रही छापेमारी के तहत मंगलवार की देर रात तक पुलिस टीम ने 51 आरोपितों को गिरफ्तार किया. बुधवार को एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती व दारोगा प्रशांत कुमार के नेतृत्व में चंदौती मोड़ से कटारी हिल रोड जानेवाले रोड से गिट्टी से लदे छह हाइवा को जब्त किया गया. साथ ही छह ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार ड्राइवरों की पहचान बेलागंज थाने के रहनेवाले अजीत कुमार यादव व शैलेंद्र कुमार यादव, जहानाबाद जिले के रहनेवाले धर्मेंद्र कुमार यादव व उमेश कुमार यादव, परैया इलाके के रहनेवाले नवल कुमार व पंचानपुर इलाके के रहनेवाले अरुण कुमार यादव के रूप में की गयी है. इनके विरुद्ध दारोगा के बयान पर रामपुर थाने में धारा 379, 411 व 120 बी सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गयी. वहीं, एसएसपी ने बताया कि डेल्हा थाने की पुलिस ने शराब मामले में राजेश मांझी को गिरफ्तार किया है. इसके विरुद्ध डेल्हा थाने में 29 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. एसएसपी ने बताया कि डेल्हा थाने की पुलिस ने 157 बोतल शराब व बीयर के साथ एक कार को जब्त किया गया है. इस मामले में डेल्हा थाने की पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं, एसएसपी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में वाहन मालिकों से जुर्माना के रूप में एक लाख 84 हजार 500 रुपये वसूला गया है.
पुलिस की पकड़ में आये 51 आरोपित, वसूले 1.84 लाख रुपये
लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में लगातार हो रही छापेमारी के तहत मंगलवार की देर रात तक पुलिस टीम ने 51 आरोपितों को गिरफ्तार किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement