12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मत के प्रयोग में भयभीत होने की नहीं है जरूरत : एसपी

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में डीएम व एसपी के अलावे कई प्रशासनिक अधिकारी हुए शामिल

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में डीएम व एसपी के अलावे कई प्रशासनिक अधिकारी हुए शामिल

करजाईन.

राघोपुर प्रखंड के हारिराहा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 स्थित कन्या मध्य विद्यालय में जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शैशव यादव की संयुक्त अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर स्वीप के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि चुनाव लोकतंत्र का महान पर्व है. इसमें सबको उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए चुनाव के दिन अवश्य मतदान करना चाहिए. जिलाधिकारी द्वारा सभी मतदाताओं से आग्रह किया गया कि वह अपने मत का प्रयोग 7 मई को अवश्य करें. डीएम ने सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे आपस में सक्रिय समन्वय स्थापित कर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करें. ताकि मतदान प्रतिशत बढ़े एवं लोकतंत्र मजबूत हो. पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि अपने मत के प्रयोग करने में किसी से प्रभावित अथवा भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. हरेक पहलू पर पुलिस की पैनी निगाह है. पर्याप्त संख्या में निरोधात्मक कार्रवाई भी किया गया है. इसलिए सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें. कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी निर्मली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी राघोपुर, अंचल अधिकारी, राघोपुर, थानाध्यक्ष राघोपुर एवं करजाईन तथा स्वच्छता, बाल विकास, विकास मित्र पंप चालक आदि कर्मी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम से पहले डीएम व एसपी ने हरिराहा पंचायत के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. जहां एसडीएम, बीडीओ, थानाध्यक्ष एवं सेक्टर ऑफिसर को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें