प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ -बोकारो मार्ग पर समाहरणालय के समक्ष छतरमांडू में गुरुवार को समाहरणालय मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास कार (बीआर01इवी-1294) ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. कार में फंसे मृतक को हाइड्रा की मदद से घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार, चार लोग कार में पटना से रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर पूजा करने जा रहे थे. इसी दौरान, छत्तरमांडू कोर्ट मोड़ पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार ने पीछे से टक्कर मार दी. इसमें कार का अगला हिस्सा ट्रक में फंस गया. कार करीब 50 मीटर तक ट्रक के साथ आगे बढ़ गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बाहर निकाला. एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. पुलिस ने गाड़ी में फंसे मृतक को बाहर निकालने की कोशिश की. बाद में हाइड्रा की मदद से स्थानीय लोगों ने कार में फंसे मृतक को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान पटना निवासी सुजीत कुमार मेहता के रूप में हुई है. घायलों के नाम सोनू कुमार, जीतेंद्र कुमार और सोनू कुमार हैं. चारों पटना सिटी के रहने वाले बताये गये हैं.
BREAKING NEWS
समाहरणालय के समक्ष खड़े ट्रक में कार ने मारी टक्कर, एक की मौत
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement