गिरिडीह. गिरिडीह-धनबाद मुख्य सड़क पर डीवीसी का पोल शिफ्टिंग का काम पूरा हो गया है. अब पथ निर्माण विभाग के वरीय अधिकारियों ने संवेदक को सड़क का निर्माण कार्य बिना विलंब किये पूर्ण करने का निर्देश दिया है. बता दें कि पथ निर्माण विभाग के द्वारा गिरिडीह-टुंडी मार्ग पर लगभग आठ किमी लंबी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. सड़क का अधिकांश भाग बनकर तैयार हो गया है. लेकिन, गिरिडीह शहर से सटे चतरो के पास बन रहे पुल का एप्रोच रोड का निर्माण डीवीसी के पोल के कारण लगभग दो साल से अधर में लटका हुआ है. लगभग 600 मीटर सड़क का कार्य डीवीसी के चार पोल के कारण नहीं हो सका. इस मामले को लेकर राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग व डीवीसी के बीच लंबे समय से पत्राचार होता रहा. सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने में विलंब होते देख विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने हस्तक्षेप किया और डीवीसी के चेयरमैन से मामले में बाचतीत की. अंतत: डीवीसी पोल शिफ्ट करने को तैयार हो गया. अब डीवीसी ने पोल शिफ्ट कर विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी है. वहीं, पुराने पोल को हटाने का कार्य भी 12 अप्रैल से शुरू कर दिया जायेगा. विधायक सुदिव्य कुमार ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने संवेदक को अविलंब 600 मीटर निर्माणाधीन सड़क को पूर्ण करने का निर्देश दिया है. कहा कि शीघ्र ही यह महत्वपूर्ण पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा और लोगों को गिरिडीह से धनबाद आने-जाने में सहूलियत होगी.
BREAKING NEWS
गिरिडीह-धनबाद सड़क से डीवीसी का पोल शिफ्टिंग काम पूरा
गिरिडीह-धनबाद मुख्य सड़क पर डीवीसी का पोल शिफ्टिंग का काम पूरा हो गया है. अब पथ निर्माण विभाग के वरीय अधिकारियों ने संवेदक को सड़क का निर्माण कार्य बिना विलंब किये पूर्ण करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement