गिरिडीह. मानसरोवर तालाब बरवाडीह में गुरुवार को गणगौर देवी की प्रतिमा का विसर्जन पूरी श्रद्धा से किया गया. इस दौरान लोकगीत गाते हुए नवविवाहिताएं अपनी सखी-सहेलियों, मां, चाची, ताई, दादी के साथ गणगौर की प्रतिमा को विसर्जित करने पहुंचीं. महिलाओं ने जमकर होली खेली और अपने सुहाग की दीर्घायु होने की कामना की. घाट पर महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. गणगौर विसर्जन को लेकर श्री जीणमाता मंगल पाठ समिति और मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा ने बरवाडीह स्थित मानसरोवर तालाब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बताया गया कि नवविवाहिताएं सुहाग की रक्षा के लिए माता पार्वती और भगवान शंकर की पूजा करती हैं. बताया कि 16 दिनों से चल रही पूजा का समापन गुरुवार को हुआ. जिसमें मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
गणगौर देवी की प्रतिमा के विसर्जन में महिलाओं ने खेली होली
मानसरोवर तालाब बरवाडीह में गुरुवार को गणगौर देवी की प्रतिमा का विसर्जन पूरी श्रद्धा से किया गया. इस दौरान लोकगीत गाते हुए नवविवाहिताएं अपनी सखी-सहेलियों, मां, चाची, ताई, दादी के साथ गणगौर की प्रतिमा को विसर्जित करने पहुंचीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement