बोकारो.
चास-बोकारो सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लोग सुबह से ही नए कपड़े पहन कर, इत्र, सूरमा लगाकर, सर पर पगड़ी व टोपी पहनकर विभिन्न ईदगाह और मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज पढ़ने निकल पड़े. बच्चे व नौजवानों में काफी उत्साह था. इस दौरान उकरीद, सिवनडीह, डुमरो, आजाद नगर, हैसाबातु, मखदुमपुर, इस्लामपुर, झोपरो, बालीडीह, सिजुआ, मिल्लत नगर, भर्रा, अंसारी मोहल्ला, सुल्तान नगर, गौसनगर, चास, न्यू पिंडर गाड़ियां, सोलागिडी, उत्तरी क्षेत्र पिपराटांड़, करमागोडा, महेशपुर, वास्ते जी, धनगरी, अगरडीह, राजा नगर रामडीह, दक्षिणी क्षेत्र मोहनडीह, जाला, घटियारी, सोना बाद, नारायणपुर, बहादुरपुर आदि स्थानों के मस्जिदों व ईदगाहों में विशेष नमाज अदा कर भाईचारे को मजबूत करने व विश्व शांति, कौमी एकता की दुआ मांगी गयी. नमाज के बाद खिले चेहरों के साथ सबने एक-दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दी.
मेला जैसा था माहौल :
ईदगाहों व मस्जिदों में मेले जैसा माहौल था. बच्चे खिलौने व खाने-पीने की चीज खरीदने के लिए आतुर रहे. सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. ईद की नमाज के बाद लोगों ने रिश्तेदारों व दोस्तों के घर जाकर मीठी सेवई का भरपूर आनंद लिया. इसके अलावा युवाओं ने दोस्तों के साथ पार्क व मॉल घूमकर, रेस्टोरेंट में खाना खाकर व सिनेमा हॉल में मूवी देखकर ईद की खुशियां मनायी. दूसरी ओर ईद पर सिवनडीह, आजाद नगर, उकरीद, चास अंसारी मुहल्ला, महुआर सहित अन्य मस्जिदों व ईदगाहों के बाहर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था.
भाईचारे और शांति का संदेश देता है पर्व :
समाजसेवी रिजवानुल होदा उर्फ़ कारी साहब ने बोकारो, झारखंड समेत पूरे हिंदुस्तान के लोगों को ईद उल फितर की तहे दिल से मुबारकबाद दी और उन्होंने कहा कि रोजेदार अल्लाह ताला की रजा हासिल करने के लिए 30 रोजा रखने के उपरांत में अल्लाह ताला अपने रोजेदारों को तोहफे के रुप में यह त्योहार मिला है. इधर, सेक्टर-9 जामा मस्जिद के अध्यक्ष हाजी इरशाद अहमद खान ने बताया कि ईद खुशी, भाईचारे और शांति का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि रमजान का पवित्र महीना हमें सिखाता है कि हमें नफरत और दुश्मनी की भावना को दूर कर एक-दूसरे को गले लगाना चाहिए. अंजुमन इस्लामुल मुस्लिमीन के सदर हाजी शम्स तबरेज अंसारी ने भी लोगों को मुबारकबाद देते हुए शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में ईद मनाने के लिए प्रशासन को बधाई दी.
इन्होंने दी मुबारकबाद :
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरीय प्रवक्ता शकील अहमद अंसारी, कांग्रेस के वरीय नेता जमील अख्तर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता मुमताज अली, अंजुमन इस्लामुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष हाजी शम्स तबरेज अंसारी, सचिव अब्बास अंसारी, महासचिव जान मोहम्मद अंसारी, कोषाध्यक्ष कलीम अंसारी, अब्दुल मन्नान अंसारी, हाजी डॉक्टर इरफान अंसारी, मुखिया अजहरुद्दीन अंसारी, इमाम उल हक, झामुमो के कलाम अंसारी, हसन इमाम, मोहम्मद फारूक अंसारी, अत्ताउल्लाह अंसारी, गुलाम इरानी उर्फ मिट्ठू बाबू, नसरुल हक शाहबाज, ख्वाजा गुलाम, मुखिया बारीक अंसारी, अब्दुल गफ्फार अंसारी, मुख्तार अंसारी, मुबारक अंसारी, अब्दुल मजीद अंसारी, हाजी कोर्ट बाबू अंसारी, हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, हाजी साधन बाबू, हाजी कमरुल हक, रोशन जमीर ने भी मुबारकबाद दी.