22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमएच जाने वाले मरीजों को अब नहीं होगी परेशानी, आज से शुरू होगी ई-शटल सेवा

Patients going to TMH will no longer face problems, e-shuttle service will start from today.

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) में मरीजों की सुविधा के साथ परिसर को इको फ्रेंडली बनाने और प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से शुक्रवार से बैटरी कार के रूप में ई-शटल सर्विस शुरू हो रही है. इस सेवा के लिए लोगों को 10 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से पैसे चुकाने होंगे.

टाटा मेन अस्पताल के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग ब्लॉक हैं, जिस कारण मरीजों को एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक तक जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. खासकर उम्रदराज लोगों को पैदल चलने में दिक्कतें होती है. ऐसे मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए अस्पताल प्रबंधन ने परिसर के अंदर ई-शटल सर्विस शुरू करने का निर्णय लिया है. टीएमएच के पुरानी बिल्डिंग प्रवेश द्वार, लेबर रूम, बर्न केयर यूनिट, छह तल्ला नयी बिल्डिंग, क्रिटिकल केयर यूनिट, ओपीडी मेन गेट तक यह सुविधा मिलेगी. इसमें जरूरतमंदों को मेन गेट के पास उनके द्वारा कहे जाने वाले विभागों तक पहुंचाया जायेगा. फिलहाल एक बैटरी कार शुरू की जा रही है. इसमें एक साथ पांच लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. रुझान बढ़ने पर बैटरी कार की संख्या को बढ़ाया जायेगा.

पिकअप एंड ड्राप प्वाइंट

पुरानी बिल्डिंग प्रवेश द्वार, लेबर रूम, बर्न केयर यूनिट, छह तल्ला नया बिल्डिंग, क्रिटिकल केयर यूनिट, ओपीडी मेन गेट.

=====

संचालन का समय

सुबह 10 से शाम 7:30 बजे तक

=—–

भोजन का समय

दोपहर 2 से 3 बजे तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें