22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगस्टर अमन साहू गिरोह का फाइनांस मैनेजर राहुल दुबे गिरफ्तार

केंद्रीय कारा मेदनीनगर, पलामू में बंद गैंगस्टर अमन साहू गिरोह का फाइनांस मैनेजर जयशंकर दुबे उर्फ राहुल दुबे को एंटी टेरेरिस्ट स्कवाॅयड (एटीएस) ने रामगढ़ से गिरफ्तार किया है

रांची. केंद्रीय कारा मेदनीनगर, पलामू में बंद गैंगस्टर अमन साहू गिरोह का फाइनांस मैनेजर जयशंकर दुबे उर्फ राहुल दुबे को एंटी टेरेरिस्ट स्कवाॅयड (एटीएस) ने रामगढ़ से गिरफ्तार किया है. वह बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत धोबाहा थाना अंतर्गत सलेमपुर का निवासी है. जबकि वर्तमान में रामगढ़ जिले के ट्रांसपोर्ट नगर, कुज्जू में रहता था. उसके खिलाफ रामगढ़ के मांडू में एक, ओरमांझी में एक, टंडवा में दो, खलारी में एक और रांची के धुर्वा थाना में एक केस दर्ज था. इस वर्ष फरवरी और मार्च में ओरमांझी थाना क्षेत्र में भारतमाला प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों पर दो बार फायरिंग में राहुल दुबे भी शामिल था. इसका खुलासा फायरिंग में शामिल प्रमोद कुमार सिंह ने गिरफ्तारी के बाद ओरमांझी पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में किया था. कहा था कि फायरिंग में राहुल दुबे के साथ प्रमोद कुमार सिंह, राजा अंसारी, जगत साहू उर्फ लक्खी शामिल था. उसने यह भी बयान दिया था कि अमन साहू गिरोह के पैसे का निवेश बालू, ईंट भट्ठा, कोयला और जमीन के धंधे में किया जाता है. पुलिस के अनुसार राहुल दुबे को चतरा पुलिस ने अक्तूबर 2021 में रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित बूटी मोड़ से गिरफ्तार किया था. 28 दिसंबर 2019 को चतरा के अंडवा थाना अंतर्गत शिवपुरी रेलवे साइडिंग में मां अंबे कंपनी के दो कर्मचारियों को गोली मारे जाने की घटना में भी राहुल दुबे शामिल था. इसमें एक कर्मचारी की मौत हो गयी थी. जबकि दूसरा घायल हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें