मिहिजाम. प. बंगाल की रूपनारायणपुर पुलिस ने डकैती की घटना को अंजाम देने से पूर्व ही पांच बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. सभी बदमाश रूपनारायणपुर के चिताडंगाल- धांगुडी मार्ग पर एक खुले स्थान पर डेरा जमाए हुए थे. बुधवार की रात्रि में ही पुलिस ने बदमाशों को अपने कब्जे में लिया, पुलिस को देख सभी भागने लगे, जिसे खदेड कर पकडा गया. मौके से पुलिस को एक देसी पाइप गन नुकीली लकड़ी का बट, बैरल, ट्रिगर, फायरिंग पिन, आठ एमएम पिस्टल की दो गोलियां जो भरी हुई थी. लोहे का एक धारदार भुजाली, करीब 20 फीट लंबी मोटी रस्सी, एक सफेद रंग का चारपहिया वाहन (डब्ल्यूबी-39 सी-4137) जब्त किया है. वहीं एक बदमाश के जेब से इलाके का नक्शा बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि उनका मकसद रूपनारायणपुर मिहिजाम रोड के बंगाल सीमा पर स्थित एक पेट्रोल पंप को लुटना था. योजना के अनुसार यदि पंप लुटने में असफल रहते तो उनकी योजना भारतीय जीवन बीमा निगम ऑफिस या किसी बडे संस्थान को लुटने की थी. गुप्त सूचना मिलने पर रूपनायणपुर थाना प्रभारी नसरीन सुल्ताना के नेतृत्व मेें पुलिस ने रात में चितलडंगा-धांगुडी जाने वाली सडक पर इन सभी पूछताछ के लिए रोकना चाहा तो सभी बदमाश भागने का प्रयास किया, जिसे खदेड कर पकडा गया. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली. वैन से आग्नेयास्त्र और दो कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं. गिरफ्तार लोगों के नाम दर्ज है कई मामले गिरफ्तार बदमाशों में सरफराज मल्लिक-रानीगंज, हुसैननगर कर्बला, प्रेम हरिजन आसनसोल जिला अस्पताल के निकट सरस्वती पल्ली निवासी, मो इकबाल तथा असलम खान आसनसोल उतर पुलिस थाना कसाई मुहल्ला, चंदन ठाकुर आसनसोल रेलपार पानी टंकी के निकट चांदमारी शामिल है. गिरफ्तार किये गये लोगों में से कई पर विभिन्न पुलिस स्टेशनों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार लोगों को गुरुवार को आसनसोल न्यायालय में पेश किया गया.
BREAKING NEWS
डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने डकैती की घटना को अंजाम देने से पूर्व ही पांच बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement