संवाददाता, धनबाद,
इन-दिनों मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. कभी तेज धूप और गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. कभी मौसम में नमी होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, लेकिन मौसम के बदलाव से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी आ रही हैं. गुरुवार को भी सुबह से ही आसमान में बादलों का पहरा रहा. इससे दोपहर को भी तेज धूप नहीं निकली. दोपहर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन वह भी कुछ समय के लिए ही. वहीं दिन भर हवा चलती रही. शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में हवाओं में नमी महसूस हो रही थी.
33 डिग्री के करीब रहा तापमान :
तापमान में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गयी है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के करीब बना हुआ है. आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव होने वाला है.
आज भी छाये रहेंगे बादल :
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाये रहेंगे. मौसम विशेषज्ञ अभिषेक आनंद ने बताया कि शुक्रवार से तापमान में बढोतरी दर्ज की जायेगा. शुक्रवार की रात से बादलों के छंटने का सिलसिला शुरू होगा. 14 तक बादलों का आना-जाना लगा रहेगा.