लाइव अपडेट
सपा ने जारी की एक और लिस्ट
लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने यूपी में दो और प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. कौशांबी और कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र में सपा ने उम्मीदवार का ऐलान किया है. कौशांबी से पार्टी ने पुष्पेंद्र सरोज को टिकट दिया है और कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह को मैदान मेंउतारा है.
कांग्रेस एक 'बिग-बॉस' हाउस की तरह, उत्तराखंड की रैली में बोले राजनाथ सिंह
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक रैली को संबोधित करते हुए बोले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस कुछ ही सालों में डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक 'बिग-बॉस' हाउस की तरह है. वे आए दिन एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं.
कोर्ट ने कविता की हिरासत देने की सीबीआई की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा
दिल्ली की एक कोर्ट ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार बीआरएस नेता के. कविता को पांच दिन की हिरासत में देने का अनुरोध करने वाली सीबीआई की याचिका पर आदेश शुक्रवार को शाम तक के लिए सुरक्षित रख लिया है.
उमर अब्दुल्ला बारामूला सीट से लड़ेंगे चुनाव
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बारामूला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है.
के. कविता को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में सीबीआई ने बीआरएस नेता के. कविता को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया और पांच दिन की हिरासत मांगी. जांच एजेंसी ने कोर्ट में कहा कि कविता सवालों का जवाब देने से बच रही हैं, जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं. के. कविता के वकील ने उनसे हिरासत में पूछताछ का अनुरोध करने वाली सीबीआई की याचिका का विरोध किया है और सीबीआई द्वारा उनके मुवक्किल की गिरफ्तारी को अवैध’ बताया है. कविता के वकील ने जांच एजेंसी पर मौलिक अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया.
रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार
एनआईए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में मुख्य साजिशकर्ता समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश, बोलीं 'आप' नेता आतिशी
आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसे लागू करना गैरकानूनी होगा, यह जनादेश के खिलाफ होगा.
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 'आप' ने किया प्रदर्शन
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आईटीओ फुटओवर ब्रिज पर विरोध प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि सीएम को 21 मार्च को एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था.
watch | Delhi | AAP workers protest at the ITO foot over bridge against the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal.
— ANI (@ANI) April 12, 2024
The CM was arrested on March 21 by the ED in the Excise Policy Case. pic.twitter.com/ApXCsWEY8x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज उधमपुर में रैली, सुरक्षा कड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उधमपुर में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके मद्देनजर इलाके में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध सहित सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. पीएम मोदी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के लिए प्रचार करेंगे. आपको बता दें कि सिंह चुनाव के पहले चरण में जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार फिर से चुनावी मैदान में हैं.
कर्नाटक की शिवमोगा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे ईश्वरप्पा
कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के बागी नेता के. एस. ईश्वरप्पा ने शिवमोगा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.
तमिलनाडु में आज I-N-D-I-A ब्लॉक की रैली
तमिलनाडु में आज I-N-D-I-A ब्लॉक की रैली आयोजित की गई है जिसमें एमके स्टालिन और कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल होंगे.
के. कविता की आज कोर्ट में पेशी
दिल्ली शराब घोटाला मामले में बीआरएस नेता और एमएलसी के. कविता की आज कोर्ट में पेशी होनी है. सीबीआई उनकी कस्टडी मांगेगी.