14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव : पत्नी से लेकर पोता तक जुटे हैं चुनाव प्रचार में

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 : केंद्र की योजनाओं और मोदी के नाम पर नागर के चुनाव लड़ने के कारण दिग्विजय सिंह के लिए चुनौती है. उनके बेटे जयवर्धन सिंह विधानसभा का चुनाव 4500 वोटों से जीते हैं.

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरणों में चुनाव हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चा छिंदवाड़ा, राजगढ़, विदिशा और गुना सीटों की है, क्योंकि इन हाइप्रोफाइल सीटों से दिग्गज नेता मैदान में हैं. इन नेताओं के लिए अब उनके कार्यकर्ताओं के साथ ही परिजनों ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

राजगढ़ में पत्नी, बेटा और पोता मांग रहा वोट : कांग्रेस ने राजगढ़ से पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले 1991 में उन्होंने राजगढ़ से लोकसभा का आखिरी चुनाव लड़ा था. इसके बाद अब फिर दिग्विजय सिंह राजगढ़ से मैदान में है. उनका मुकाबला भाजपा सांसद रोडमल नागर से है.

केंद्र की योजनाओं और मोदी के नाम पर नागर के चुनाव लड़ने के कारण दिग्विजय सिंह के लिए चुनौती है. उनके बेटे जयवर्धन सिंह विधानसभा का चुनाव 4500 वोटों से जीते हैं. इसी संसदीय क्षेत्र की चाचौड़ा सीट पर उनके भाई लक्ष्मण सिंह विधानसभा चुनाव हार चुके हैं. अब उनकी पत्नी अमृता सिंह और बेटा जयवर्धन सिंह उनके लिए वोट मांग रहे हैं. साथ ही उनका 10 साल का पोता भी दादा को वोट देने की अपील कर रहा है.

गुना में प्रियदर्शिनी राजे और महाआर्यमन जुटे प्रचार में

गुना सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मौजूदा सांसद केपी यादव का टिकट काट कर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने भी यहां पर यादव कार्ड चल कर यादवेंद्र सिंह यादव पर दांव लगाया है. 2019 में सिंधिया कांग्रेस पार्टी के टिकट पर गुना संसदीय क्षेत्र से केपी यादव से चुनाव हार गये थे.

Also Read : सुरीला हुआ लोकसभा चुनाव, गीत-संगीत से वोटरों का मूड बना रहे राजनीतिक दल

2020 में कांग्रेस छोड़ कर वे भाजपा में शामिल हो गये थे. उनको भाजपा ने केंद्रीय मंत्री बनाने के साथ ही अब गुना से प्रत्याशी बनाया है. सिंधिया के लिए उनकी पत्नी महारानी प्रियदर्शिनी राजे और बेटा महाआर्यमन ने प्रचार का मोर्चा संभाला हुआ है.

छिंदवाड़ा में नाथ परिवार भी उतरा मैदान में

छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे और मौजूदा सांसद नकुलनाथ को फिर प्रत्याशी बनाया है. यहां पर भाजपा ने बंटी साहू पर दांव लगाया है. इस बार कमलनाथ के करीबियों के भाजपा में शामिल होने मुश्किलें बढ़ गयी हैं.

ऐसे में नकुलनाथ के लिए उनके पिता कमलनाथ, माता और पत्नी भी मैदान में उतर गयी हैं. पूरा परिवार जनता के बीच पहुंच रहा है. कमलनाथ जनता से भावनात्मक अपील कर रहे हैं. इस बार का चुनाव कमलनाथ की प्रतिष्ठा का प्रश्न है. भाजपा ने उनके गढ़ को भेदने में पूरी जान फूंक दी है.

Also Read : BJP Candidates List: चंडीगढ़ से कटा किरण खेर का टिकट, बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की नयी सूची

शिवराज के लिए पत्नी और बेटे उतरे

विदिशा संसदीय सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने पूर्व सांसद प्रताप भानू शर्मा को टिकट दिया है. इस सीट से शिवराज पांच बार सांसद रहे हैं. यह सीट भाजपा का गढ़ रही है. अब इस सीट से रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के लिए शिवराज जोर लगा रहे हैं. उनके लिए उनकी पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय भी सक्रिय हैं. पूर्व सीएम लगातार क्षेत्र के दौरे कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें