21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CUET UG 2024: जल्द आएगा सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड और एक्जाम सिटी स्लिप, देखें अपडेट

CUET UG 2024 admit card exam city slip: सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड और एक्जाम सिटी स्लिप जल्द जारी होने वाली है. ऑफिशियल वेबसाइट पर बनाएं रखें नजर.

CUET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड और एक्जाम सिटी स्लिप जारी करेगी.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CUET UG परीक्षा शहर सूचना पर्ची 30 अप्रैल को जारी होने की उम्मीद है और CUET UG एडमिट कार्ड मई 2024 के दूसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है.जैसे ही यह उपलब्ध हो जाएगा, उम्मीदवार इसे एनटीए की वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर डाउनलोड कर सकते हैं.

CUET UG 2024: कब होगी परीक्षा

सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 की तारीखें 16 मई से 31 मई, 2024 हैं.इस बार, एक हाइब्रिड परीक्षण प्रारूप (कंप्यूटर और पेन और पेपर मोड) का उपयोग किया जाएगा.परीक्षा के लिए अंग्रेजी, हिंदी और ग्यारह क्षेत्रीय भाषाओं-असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू का उपयोग किया जाएगा. सीयूईटी परीक्षा शहर पर्ची उस शहर का नाम प्रदर्शित करती है जहां उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र स्थित होंगे.सिटी स्लिप की जांच करके, उम्मीदवार पहले से ही अपनी ट्रेवल अरेंजमेंट्स कर सकते हैं.

CUET UG 2024: सीयूईटी एडमिट कार्ड में मिलेंगे ये डिटेल्स

सीयूईटी एडमिट कार्ड 2024 में परीक्षा केंद्र का नाम, पेपर का समय, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा के दिन दिशानिर्देश और अन्य जरूरू जानकारी जैसे विवरण शामिल होंगे.उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन वैध आईडी प्रमाण के साथ सीयूईटी प्रवेश पत्र 2024 लाना होगा.जो उम्मीदवार सीयूईटी हॉल टिकट लाने में विफल रहेंगे, उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

जेईई एडवांस की रजिस्ट्रेशन डेट्स में हुआ बदलाव

CUET UG 2024: सिटी स्लिप ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट–exams.nta.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर CUET UG 2024 एडमिट कार्ड या परीक्षा सिटी स्लिप (एक बार जारी होने पर) लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा और उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करनी होगी और लॉगिन करना होगा.

स्टेप 4: सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड, परीक्षा सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी

नोट: सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड और परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें