14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC CHSL EXAM 2024 : बारहवीं के बाद सरकारी नौकरी की ओर बढ़ाएं कदम

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल 2024) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आप अगर बारहवीं के बाद सरकारी नौकरी से जुड़ने की ख्वाहिश रखते हैं, तो इस परीक्षा को मंजिल की दिशा में बढ़ने की राह बना सकते हैं...

SSC CHSL EXAM 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) बारहवीं के बाद सरकारी नौकरी से जुड़ने की तैयारी कर रहे छात्रों को कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल)-2024 परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान कर रहा है. यह प्रतियोगी परीक्षा युवाओं के लिए विभिन्न मिनिस्ट्री/डिपार्टमेंट, सरकारी कार्यालयों, संवैधानिक निकाय/ न्यायाधिकरण आदि में ग्रुप-सी के अंतर्गत आनेवाले पद जैसे – डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क व जूनियर सेकेट्रिएट असिस्टेंट आदि पर नियुक्ति के द्वार खोलेगी. जानें, एसएससी-सीएचएसएल 2024 के लिए आप कैसे कर सकते हैं आवेदन…

आप दे सकते हैं यह परीक्षा

मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन एंड मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर में ग्रेड-ए डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए गणित विषय के साथ साइंस स्ट्रीम से बारहवीं पास करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. लोअर डिवीजन क्लर्क/ जूनियर सेकेट्रिएट पद के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास करनेवाले छात्र आवेदन के पात्र हैं. ऐसे छात्र, जिन्होंने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा दी है और परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उनके पास कटऑफ तिथि यानी 1 अगस्त, 2024 को या उससे पहले आवश्यक योग्यता होनी चाहिए.

जानें आयु सीमा के बारे में

आवेदन करनेवाले आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त, 1997 से पहले और 1 अगस्त, 2006 के बाद न हुआ हो. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

चयन के बाद मिलेगी अच्छा वेतन

लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सेकेट्रिएट पद पर चयनित उम्मीदवारों को को पे लेवल-2 के अनुसार 19,900-63,200 रुपये प्रतिमाह, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-4 के अनुसार 25,500-81,100 रुपये और लेवल-5 के अनुसार 29,200-92,300 रुपये और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-ए पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 के अनुसार 25,500-81,100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

जून/ जुलाई में होगी टियर-1 की परीक्षा

एसएससी सीएचएसएल 2024, कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जिसे दो टियर में आयोजित किया जायेगा. टीयर-1 में 200 अंक के कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टिपल च्वाइस के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्नपत्र इंग्लिश लैंग्वेज (बेसिक नॉलेज), जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अर्थमेटिक स्किल) एवं जनरल अवेयरनेस के प्रश्नों पर आधारित होगा. प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जायेंगे. पूरे प्रश्नपत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थी को 1 घंटे का समय दिया जायेगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी. टियर-1 की परीक्षा जून/जुलाई, 2024 में होगी, जिसमें सफल होनेवाले अभ्यर्थियों को टियर-2 में शामिल होने का मौका दिया जायेगा.
एसएससी सीएचएसएल टियर-2 में दो सेशन होंगे. सेशन-I के तीन सेक्शन-I,II और III होंगे. सेक्शन-I के दो मॉड्यूल होंगे. मॉड्यूल-I मैथमेटिकल एबिलिटी और मॉड्यूल-II रीजनिंग एवं जनरल इंटेलिजेंस का होगा. सेक्शन-II का मॉड्यूल-1 इंग्लिश लैंग्वेज एवं कंप्रिहेंशन और मॉड्यूल-II जनरल अवेयरनेस, सेक्शन-III का मॉड्यूल-I कंप्यूटर नॉलेज का होगा. सेशन-II के सेक्शन-III का मॉड्यूल-II स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट का होगा. टियर-II में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती का प्रावधान है. परीक्षा के पैटर्न व सिलेबस की विस्तृत जानकारी दिये गये लिंक से प्राप्त करें.

ऐसे करें आवेदन

एसएससी सीएचएसएल 2024 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को आवेदन से पहले एसएससी की नयी वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. पुरानी वेबसाइट पर किया गया वन टाइम रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होगा.
अंतिम तिथि : 7 मई, 2024.
आवेदन शुल्क : सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है.
परीक्षा केंद्र : पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, धनबाद, जमशेदपुर, रांची समेत यह परीक्षा देश के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा केंद्रों के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Notice%20of%20CHSLE%202024_05_04_24.pdf


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें