20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारियां शुरू, बिहार-झारखंड बॉर्डर पर परखी गईं सुरक्षा व्यवस्थाएं

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार-झारखंड बॉर्डर पर पुलिस ने शुक्रवार को सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मॉकड्रिल भी किया गया.

लोकसभा चुनाव के पहले फेज में गया व औरंगाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इस दौरान गया जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होने वाली है. शांतिपूर्ण, भयमुक्त व स्वच्छ मतदान को लेकर कटिबद्ध जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक तैयारी शुरू कर दी है.

विशेष रूप से बिहार व झारखंड के सीमावर्ती इलाकों से असामाजिक तत्वों व शराब धंधेबाजों की आवाजाही को रोकने को लेकर चुनाव आयोग के वरीय अधिकारियों के द्वारा विशेष फरमान जारी किया गया है. इस बाबत गया एसएसपी आशीष भारती व हजारीबाग, चतरा व पलामू के पुलिस अधीक्षकों ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान का मॉकड्रिल किया.

एक साथ हजारीबाग, चतरा व पलामू जिले के बॉर्डर पर बिहार व झारखंड की पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया और दोनों राज्यों के पुलिस के वरीय अधिकारियों ने इस मॉकड्रिल की मॉनीटरिंग की, ताकि यह पता चल सके कि अचानक किसी प्रकार की सूचना मिलने पर बॉर्डर इलाके में एक सूचना पर चेकिंग अभियान को सफल बनाया जा सके.

शुक्रवार को एसएसपी ने बताया कि बिहार व झारखंड की सीमा पर चलाये गये संयुक्त अभियान का सफल आयोजन किया गया. मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव को बेहतर तरीके से संपन्न करना है.

पकड़ाये 13 आरोपित, वसूले 1.94 लाख रुपये

एसएसपी आशीष भारती ने बताया है कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार की देर रात तक जिले में चलाये गये अभियान में 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को एसएसपी ने बताया है कि हत्या के प्रयास के मामले में एक आरोपित, चोरी के मामले में पांच आरोपित, महिला प्रताड़ना के मामले में एक आरोपित, अपहरण के मामले में एक आरोपित, वारंट के मामले में दो आरोपित व शराब के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. वहीं, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 184 वाहन मालिकों से जुर्माना के रूप में एक लाख 94 हजार रुपये की वसूला गया है.

12Gya 27 12042024 18
पुलिस जांच अभियान

16 मार्च से 10 अप्रैल तक जब्त की गयी 13466 लीटर शराब

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 16 मार्च से 10 अप्रैल तक जिले में चलाये गये अभियान में कुल 13466 लीटर शराब जब्त की गयी है. वहीं, शराब के धंधे में प्रयोग में लाये गये 28 वाहनों को पकड़ा गया है. साथ ही शराब पीने में 192 लोगों व शराब बेचने के मामले में 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सहायक आयुक्त ने बताया कि इन दौरान 93 प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Also Read : पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर मीसा भारती के बयान पर भड़के चिराग पासवान, जानें क्या कहा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें