खूंटी
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गठित किये गये सभी कोषांगों के कार्य की समीक्षा के लिए शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. इसमें उपायुक्त लोकेश मिश्र ने सभी कोषांगों के द्वारा अब तक किये गये कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें. कलस्टर और मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायें. उन्होंने मतदान केंद्र वार रूट चार्ट, वाहनों की उपलब्धता, कम्यूनिकेशन प्लान, मतदान कर्मियों की रहने की सुविधा से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा की. उपायुक्त ने निर्वाचन आयोग से उनके कोषांग से संबंधित जारी किये गये मैन्युअल को अच्छी तरह से पढ़ लेने व कार्यों के दौरान निर्वाचन आयोग से जारी सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने को कहा. वहीं प्रशिक्षण कोषांग को सेक्टर, मतदान कर्मियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण मॉड्यूल को लेकर निर्देशित किया. उन्होंने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने को कहा. वाहन कोषांग, मतदाता सूची कोषांग, इवीएम कोषांग को दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया. कंट्रोल रूम को 24 घंटे संचालित करने व स्वीप कोषांग के तहत सुदूरवर्ती इलाकों में मतदाताओं को जागरूक करने का भी निर्देश दिया.