– जून परीक्षा की तिथि जल्द होगी जारी संवाददाता, पटना बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबॉस) पटना में अब सभी काम ऑनलाइन होंगे. एडमिशन से लेकर रजिस्ट्रेशन तक सभी प्रक्रिया बोर्ड की वेबसाइट bboseonline.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन होगी. अब ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था समाप्त कर दी गयी है. 16 मार्च को मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी के योगदान के बाद छात्रों को त्वरित सुविधा प्रदान करने, सत्रों के नियमितिकरण के लिए अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं. माध्यमिक अथवा उच्च माध्यमिक में नामांकन, निबंधन में त्रुटि सुधार भी ऑनलाइन होगा. किसी भी प्रकार के त्रुटि निराकरण के लिए बीबॉस के कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है. इस कार्य के लिए किसी बाह्य व्यक्ति से संपर्क करना प्रतिबंधित है. जून 2023 व दिसंबर 2023 की लंबित परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जून 2024 में संपन्न करा लिया जायेगा. इस परीक्षा के कार्यक्रम की विस्तृत विवरणी जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी. बोर्ड की जून 2024 की परीक्षा का भी आयोजन जून में ही कराया जायेगा. इस परीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी भी जल्द जारी कर दी जायेगी. किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए शिक्षार्थी, विद्यार्थी अपने नजदीकी अध्ययन केंद्र के प्राधिकृत समन्वयक से संपर्क कर सकते हैं. छात्रों की सुविधा के लिए माध्यमिक व उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम की सभी पुस्तकें ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर इ-बुक के रूप में उपलब्ध हैं. वर्तमान में प्रथम परीक्षा जून 2025 सत्र के लिए नामांकन आवेदन प्रपत्र भरा जा रहा है.
कैंपस : बीबॉस ने समाप्त कर दी ऑफलाइन व्यवस्था, अब सभी काम होंगे ऑनलाइन
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबॉस) पटना में अब सभी काम ऑनलाइन होंगे. एडमिशन से लेकर रजिस्ट्रेशन तक सभी प्रक्रिया बोर्ड की वेबसाइट bboseonline.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement