15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर-मथुरापुर के बीच लगाया जायेगा गार्डर

परिवर्तित मार्ग से चलेगी ट्रेन

धनबाद.

आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर- झाझा मेन लाइन सेक्शन में मधुपुर- मथुरापुर के बीच ब्रिज नंबर 623 के गार्डर लगाने के लिए पावर व ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. ब्लॉक 14 और 21 अप्रैल को लेना है. इस कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन व आंशिक समापन किया जायेगा. 12 व 19 अप्रैल को वास्को डी गामा स्टेशन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17321 वास्को डी गामा- जसीडीह एक्सप्रेस का आंशिक समापन मधुपुर स्टेशन पर किया जायेगा. यह गाड़ी मधुपुर और जसीडीह के बीच रद्द रहेगी. 14 अप्रैल को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस, जमालपुर- रामपुरहाट- सेंथिया- अंडाल- आसनसोल- प्रधानखूंटा- धनबाद होते हुए हैदराबाद को जायेगी. 14 व 21 अप्रैल को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13331 धनबाद- पटना एक्सप्रेस व पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13332 पटना- धनबाद एक्सप्रेस का , गया के रास्ते परिचालन किया जायेगा.

यात्रियों की सुविधा को लेकर स्पेशल ट्रेनों का विस्तार :

गर्मी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है. इसमें पटना-सिकंदराबाद व हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस शामिल हैं. ट्रेन का परिचालन गोमो के रास्ते होगा और इससे गोमो व धनबाद के यात्रियों को लाभ मिलेगा. इसके तहत ट्रेन संख्या 03253 पटना- सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 29.04.24 तक होना था, अब इसका विस्तार 01.05.24 से 31.07.24 तक किया जायेगा. वहीं ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद- पटना एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 01.05.24 तक होना था, अब इसका विस्तार 08.05.24 से 31.07.24 तक हो गया है. 07256 सिकंदराबाद- पटना एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 26.04.24 तक होना था, अब यह 03.05.24 से 02.08.24 तक चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें