बेतिया. इस साल आठवीं पास अपने बच्चों का मन पसंद हाई स्कूल नाम लिखवाने परेशानी की शिकायत लेकर दर्जनों अभिभावक महिला पुरुष शुक्रवार को डीईओ कार्यालय पहुंचे. इसी समस्या को लेकर जिला भर के विभिन्न अंचल से पहुंचने वाले दर्जनों लोगों कर दोपहर तीन बजे तक तांता लगा रहा. डीईओ रजनी कांत प्रवीण ने बारी बारी मिलते रहे अभिभावक महिला पुरुषों को शिक्षा विभाग से जारी आदेश को समझा कर कहा कि आपके बच्चे ने जिस पंचायत के मिडिल स्कूल से आठवीं पास किया है, उसी पंचायत के हाईस्कूल में ही उक्त विद्यार्थी का नामांकन होगा. विभाग से जारी इस अनिवार्य आदेश में कोई भी बदलाव जिला स्तर से नहीं किया जाएगा. कतिपय अभिभावकों द्वारा शिक्षकों द्वारा ही उनको डीईओ ऑफिस भेजने की जानकारी देने पर डीईओ श्री प्रवीण ने कहा कि विभागीय आदेश के विरुद्ध उल्टा सीधा समझा कर जिला शिक्षा कार्यालय ऐसा करने वाले शिक्षक चिन्हित कर के निलंबित किए जायेंगे. नौतन और बैरिया से आए कुछ अभिभावकों के द्वारा अपने बड़े बच्चे की पढ़ाई शहरी स्कूलों में जारी होने के आधार पर शहरी हाई स्कूलों में एडमिशन की अनुमति मांगने पर डीईओ ने कहा कि आप चाहे तो प्राइवेट हाई स्कूल में भले ही नामांकन करा लें. हम विभाग और सरकारी नियम को बदल नहीं सकते. इन्हीं लोगों में शामिल बगहा 2 के सिधाव के निकटवर्ती बकुली पचगांवा पंचायत पहुंचे थारू समाज के हरि नारायण महतो,पूनम देवी,लालती देवी, राम सुहाग महतो,बहादुर महतो आदि दर्जन भर अभिभावकों के यह बताने पर कि उनके बाकुली पंचगावा पंचायत का हाई स्कूल 10 किलो मीटर से भी अधिक दूर है.वीरान रास्ते से हमारी बेटियों के लिए आना जाना दुर्गम और असुरक्षित भी है. इस गुहार पर डी ई ओ ने कहा कि आप सबके आवेदन में वर्णित समस्या की जांच होगी. पुनः समस्या का निदान के लिए सिधाव में नामांकन की अनुमति पर सोचा जायेगा.
BREAKING NEWS
जहां से आठवीं पास किया, उसी पंचायत के हाईस्कूल में होगा नामांकन:
शिक्षा विभाग का आदेश है कि छात्र जिस पंचायत से आठवीं पास करेगा, उसी पंचायत के हाईस्कूल में नामांकन करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement