सुलतानगंज.
चैती छठ का चार दिवसीय महानुष्ठान शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर परवैतिन स्नान कर कद्दू-भात बनाकर घर में ग्रहण किया. शनिवार को आज खरना व्रत किया जायेगा. उसके बाद निर्जला 36 घंटे का उपवास शुरू हो जायेगा. चैती छठ को लेकर काफी संख्या में महिलाओं ने गंगा स्नान कर गंगा जल भरा. रविवार को पहला अर्घ दिया जायेगा. सोमवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ के साथ महापर्व छठ संपन्न होगा. अजगैवीनाथ के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर छठ पूजा को लेकर शुक्रवार को हजारों लोगों ने गंगा स्नान किया. चैती छठ पूजा मनाने के लिए कई महिलाएं उत्तरवाहिनी गंगा तट पर अजगैवीनाथ धाम पहुंचते हैं. महापर्व को लेकर बाजारों में व्रतियों द्वारा सूप-डाला की खरीदारी की गयी.