13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, अपहरण व डकैती के मामले में था वांछित

मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र के रामबिहारीपुर का है रहने वाला

जमुई. जिला पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ अपहरण, फिरौती, डकैती जैसे मामले दर्ज थे. जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस ने अपराधी श्रवण यादव को गिरफ्तार किया है. जो मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र के रामबिहारीपुर का रहने वाला है और वर्तमान में बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र के लालूनगर में रह रहा था. उन्होंने बताया कि इसका एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जमुई पुलिस द्वारा अपराधी पर लगातार तकनीकी सर्विलांस से रखते हुए एक्शनेबल इंटेलिजेंस एकत्रित किया जा रहा था. पुलिस अधीक्षक द्वारा इसे लेकर मेरे नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इसके बाद इस टीम ने छापेमारी करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी पर खड़गपुर थाना में भी हत्या के दो मामले दर्ज हैं. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी श्रवण यादव लंबे समय से फरार चल रहा था. यह पूरे इलाके में आतंक का पर्याय बन चुका था. लोकसभा चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर अपराधी की गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है. बताते चलें कि इसके पहले भी बीते महीने जमुई पुलिस द्वारा कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो अलग-अलग मामलों में वांछित थे और इनामी थे. गिरफ्तार अपराधी पर लक्ष्मीपुर थाना में भी दो मामले दर्ज हैं, जबकि खड़गपुर थाना में भी इसके विरुद्ध मामले दर्ज हैं. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के अलावा मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार सिंह तथा जिला आसूचना इकाई के कर्मी व जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें