IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने उफान पर है. कई टीमों ने लीग चरण में बेहतर शुरुआत की है और अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. जबकि कुछ टीमों का प्रदर्शन काफी खराब है और वे अपने बचे हुए मैचों को जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेताब हैं. ऐसे में हर मुकाबला रोमांचक हो रहा है. शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ. इसमें डीआरएस को लेकर एक बवाल देखने को मिला. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत डीआरएस कॉल को लेकर ऑन-फील्ड अंपायर से भिड़ गए. यह घटना पंत के रिव्यू लेने के फैसले पर स्पष्ट भ्रम के बाद हुई. लखनऊ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रहा था. एलएसजी पारी के चौथे ओवर में यह घटना घटी.
IPL 2024: पारी के चौथे ओवर में घटी घटना
लखनऊ के चौथे ओवर में इशांत शर्मा ने देवदत्त पडिक्कल के खिलाफ लेग साइड पर एक गेंद फेंकी. अंपायर ने वाइड का इशारा किया लेकिन ऋषभ पंत ने तुरंत रिव्यू ले लिया. रीप्ले से पता चला कि यह वाइड था लेकिन पंत खुश नहीं थे और कमेंटेटरों को लगा कि वह इस बात पर जोर दे रहे हैं कि उन्होंने रिव्यू नहीं मांगा. इससे दिल्ली को एक रिव्यू का नुकसान हुआ. पंत इसी सफाई को लेकर अंपायर से भिड़ गए. आईपीएल में कुछ नये नियम शामिल किए गए है, जिसमें खिलाड़ी वाइड और नो बॉल के लिए भी रिव्यू ले सकता है.
IPL 2024: हार्दिक पांड्या के भाई ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी पर तोड़ी चुप्पी, बताया पारिवारिक मामला
IPL 2024 : कप्तानी का भार हटते ही हिटमैन और हुए विस्फोटक, स्ट्राइक रेट नयी ऊंचाई पर
IPL 2024: अंपायर से भिड़े पंत
इस मामले को लेकर अंपायर और पंत के बीच काफी देर तक बातचीत हुई लेकिन आधिकारिक प्रसारणकर्ता द्वारा दिखाए गए विभिन्न रीप्ले से यह स्पष्ट हो गया कि पंत ने वास्तव में डीआरएस के लिए संकेत दिया था. कमेंट्री पैनल का हिस्सा भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को लगा कि संभावना है कि पंत टीम के किसी साथी से सलाह मांगने के लिए ऐसा इशारा कर रहे थे लेकिन अंपायर ने सोचा कि यह आधिकारिक डीआरएस लेना चाहते हैं. हालांकि, टीम के साथी पॉमी मबांगवा और दीप दासगुप्ता ने कहा कि पंत वास्तव में अंपायर द्वारा समीक्षा के दौरान स्निकोमीटर की जांच नहीं करने से नाखुश थे. कप्तान का मानना था कि अंपायर को यह तय करने के लिए एक किनारे की जाँच करनी चाहिए थी कि यह वाइड है या नहीं.
IPL 2024: लखनऊ ने दिल्ली को दिया 168 रनों का लक्ष्य
एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंत की टीम दिल्ली को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य दिया है. लखनऊ का बल्लेबाजी का फैसला बिल्कुल सही साबित नहीं हुआ. टीम ने 100 रन के अंदर अपने 7 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. आयुष बदोनी ने नाबाद 55 रनों की तेज पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. कुलदीप यादव ने अपनी स्पिन का जादू चलाया और इस मुकाबले में 3 विकेट चटकाए. उन्होंने 4 ओवर में केवल 20 रन लुटाए. केएल राहुल, स्टोयनिस और निकोलस पूरन तीनों को कुलदीप ने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया.
IPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर : झाय रिचर्डसन, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन) : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर.
इम्पैक्ट प्लेयर : कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुडा, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, मैट हेनरी.