14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में फंदे से झूलता मिला मूक बधिर विवाहिता का शव

पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

वरीय संवाददाता, धनबाद/गाेविंदपुर,

गोविंदपुर थाना अंतर्गत जियलगढ़ा पंचायत के कंगालो नूतन कुल्ही निवासी भारत मंडल की पत्नी दिव्यांग (मूक बधिर) अष्टमी कुमारी (21) का शव शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में घर में झूलता हुआ मिला. दो वर्ष पूर्व उसका विवाह भारत मंडल के साथ हुआ था. शादी के बाद उसकी 10 माह की बेटी है. पति भारत मंडल ने पुलिस को बताया : गुरुवार की रात वह देर से घर लौटा था. इससे पत्नी नाराज हो गयी. दोनों के बीच झगड़ा हुआ. बाद में पति-पत्नी व 10 माह की बच्ची अपने कमरे में सो गये. इस बीच शुक्रवार की सुबह बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जगा, तो पत्नी बगल के कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती मिली. भरत मंडल ने घटना की सूचना पंचायत के मुखिया व अन्य लोगों को दी व फांसी के फंदे में लटकी पत्नी के शव उतारा. सूचना पर पहुंचे गोविंदपुर थाना के एसआई शैलेंद्र कुमार ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद अष्टमी के पिता शव को अपने साथ ले गये.

दूसरी पत्नी थी अष्टमी :

भारत मंडल ने बताया कि अष्टमी उसकी दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी का हृदयाघात से मौत होने के बाद उसने गिरिडीह के मतरुखा गांव निवासी रंजीत मंडल की बेटी अष्टमी से शादी कर ली.

दामाद व ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप :

बेटी की मौत की सूचना पर गिरिडीह के मतरुखा गांव से पहुंचे अष्टमी के पिता रंजीत मंडल ने एसएनएमएमसीएच में दामाद भारत मंडल व ससुराल के अन्य सदस्यों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. मीडिया को बताया कि शादी के बाद से ससुराल वाले बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. उसके साथ मारपीट भी करते थे. दुर्गा पूजा से पहले दहेज की मांग को लेकर भारत मंडल ने अष्टमी को गिरिडीह लाकर छोड़ दिया था. बाद में मांग के अनुसार विभिन्न सामान देने पर बेटी को साथ ले गया.

वर्जन

पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. मृतक के परिवार वालों द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही पुलिस कार्रवाई करेगी.

रविकांत प्रसाद,

थाना प्रभारी, गोविंदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें