23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले भर में चला मतदाता पंजीकरण महाअभियान

20 मई को मतदान करने की अपील की गयी.

कोडरमा. सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने को लेकर शुक्रवार को जिले भर में दो दिवसीय मतदाता पंजीकरण महाअभियान चलाया गया़ इस दौरान छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया गया़ साथ ही मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया़ यही नहीं, हस्ताक्षर अभियान चला कर और सेल्फी प्वाइंट लगा कर मतदाताओं को 20 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया़ डीसी मेघा भारद्वाज के निर्देश पर चले उक्त महाअभियान के दौरान कई लोेगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया़ इधर, स्वीप कार्यक्रम के तहत नगर पर्षद झुमरीतिलैया अंतर्गत वार्ड नंबर एक व दो में डोर टू डोर फार्म 6 कलेक्शन और 20 मई मतदान दिवस के दिन नैतिक मतदान करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया़ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नितिन पांडेय ने वार्ड नंबर दो में डोर टू डोर भ्रमण कर फार्म 6 का कलेक्शन किया़ जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि अभी भी जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से नहीं जुड़ा है, वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 24 अप्रैल तक मतदाता पंजीकरण फार्म 6 भर कर अपने बीएलओ, प्रखंड/अंचल/नगर पंचायत/नगर पर्षद कार्यालय में जमा कर सकते हैं. पदाधिकारी ने मतदाताओं के साथ सेल्फी लेते हुए 20 मई को नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया़ दूसरी ओर वार्ड नंबर एक में इओडीबी मैनेजर राजीव कुमार सिंह व उनकी टीम द्वारा डोर टू डोर जाकर फार्म 6 का कलेक्शन किया गया़ साथ ही मतदान के लिए प्रेरित किया गया़

डीडीसी ने महाअभियान का लिया जायजा

डीडीसी ऋतुराज ने पहले दिन मतदाता पंजीकरण महाअभियान का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने कहा कि छुटे हुए सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ें और मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें. मौके पर नगर पर्षद के प्रशासक हर्षवर्धन व अन्य मौजूद थे़

मतदाताओं को किया गया जागरूक

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जेएसएलपीएस की सखी मंडल द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं से निर्भीक होकर 20 मई को मतदान करने की अपील की गयी. साथ ही जिले के विभिन्न कॉलेज एवं विद्यालयों में स्वीप गतिविधि के तहत चुनाव संबंधित रंगोली, दीवार लेखन, मानव शृंखला, मतदान शपथ एवं पोस्टर मेकिंग का आयोजन कर मतदाताओं को नैतिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया़

12 वैकल्पिक फोटो युक्त दस्तावेज दिखा कर सकेंगे मतदान

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आगामी 20 मई को मतदान होगा़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि ऐसे में मतदाताओं को मतदान करने से पहले मतदाता फोटो युक्त पहचान पत्र (इपीक) प्रस्तुत करना है़ यदि किसी कारणवश मतदाता मतदान केंद्र में इपीक प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, तो ऐसी स्थिति में मतदाता वैकल्पिक फोटो युक्त पहचान पत्र दिखा कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. मतदान के लिए 12 अन्य दस्तावेज मान्य होंगे. इपीक के अलावा 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज में पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, राज्य या केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी की गयी फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) द्वारा जारी किये गये कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय), फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, आधार कार्ड, सांसद/विधायक/ पार्षद को जारी कार्ड एवं विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआइडी) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें