18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनी लाउंड्रिंग मामले में बीरेंद्र राम की जमानत याचिका खारिज

झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम की ओर से दायर जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया.

रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम की ओर से दायर जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया. साथ ही अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. वहीं इसी अदालत ने चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम की पत्नी राजकुमारी व बीरेंद्र राम के पिता गेंदा राम की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया. उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने 21 अप्रैल 2023 को बीरेंद्र राम, उनके भाई आलोक रंजन, बीरेंद्र राम की पत्नी राजकुमारी व पिता गेंदा राम के खिलाफ निचली अदालत में आरोप पत्र दायर कर दिया है. इडी बीरेंद्र राम की 39.28 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अटैच कर चुकी है. अटैच की गयी संपत्ति बीरेंद्र राम द्वारा टेंडर में कमीशन से उगाही कर अर्जित की गयी है. 22 फरवरी 2023 को बीरेंद्र राम को रांची के अशोक नगर स्थित आवास से इडी ने गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें