जमशेदपुर. बिरसानगर जयराटोला सामुदायिक भवन में शुक्रवार को हो समाज के बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध नागरिकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक प्रो गीता सुंडी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सिंहभूम लोकसभा सीट पर मंथन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में हो समाज बहुल क्षेत्र है इसलिए यहां से हो समाज को ही प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाना चाहिए. महागठबंधन ने हो बहुल क्षेत्र से संताल प्रत्याशी जोबा माझी को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे हो समाज के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. कहा कि महागठबंधन को सिंहभूम सीट के मसले पर अविलंब विचार करना चाहिए. अन्यथा आने वाले समय में इसका खामियाजा महागठबंधन को भुगतना पड़ सकता है. बैठक में प्रो गीता सुंडी, प्रो. सोमनाथ पाड़ेया,संतोष पुर्ती, मनोज मेलगांडी, सुकांती हेंब्रम, कृष्णा तिरिया, सुरा गागराई, रमेश बांकिरा, साधो जामुदा, जुरिया, तायसुम बाबु बिरूआ, चंद्रमोहन तिरिया, गोपाल बानरा, बुधमुनी सावैयां, सुशीला हेंब्रम, मानी तिरिया, उषा कुदादा, बेबी पुर्ती, लक्ष्मी सावैयां, मीना हेस्सा, रानी पूर्ति, जेमा गगाराई आदि उपस्थित थे.
Advertisement
‘सिंहभूम लोस सीट से हो समाज का उम्मीदवार हो’
सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से गैर हो को प्रत्याशी बनाये जाने से हो समाज में आक्रोश है. पूरे कोल्हान में इसका लेकर जबरदस्त रोष देखा जा रहा है. हो समाज के लोग महागठबंधन से प्रत्याशी को बदलने की मांग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement