23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वरोजगार स्थापित करने में बैंक से मदद का आश्वासन

जिला मुख्यालय स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को दस दिवसीय सब्जी की खेती व नर्सरी प्रबंधन कार्यक्रम का मूल्यांकन एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया.

डुमरा. जिला मुख्यालय स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को दस दिवसीय सब्जी की खेती व नर्सरी प्रबंधन कार्यक्रम का मूल्यांकन एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को अग्रणी जिला प्रबंधक अनिल कुमार सिंह व आरसेटी निदेशक श्रवण कुमार ने संबोधित करते हुए 29 प्रशिक्षणार्थियों को सब्जी की खेती के संबंध में जानकारी दिया. इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने में बैंक से मदद का आश्वासन दिया. वहीं, निदेशक ने बताया गया की इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 29 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण चोरौत प्रखंड अंतर्गत वर्मा गांव में आयोजित किया गया. जिसमें आधुनिक तकनीक से सब्जी की खेती व उसका नर्सरी प्रबंधन के साथ बैंकिंग, उद्यमिता विकास से संबंधित विभिन्न क्रियाकलाप (व्यवहारिक) के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी, शोभा देवी व मनिका कुमारी समेत अन्य महिलाऐं शामिल है. इस मौके पर फैकल्टी अमित राज, शिखा प्रिया, प्रशिक्षक राजेश कुमार, नवीन कुमार, अंजनी कुमार व पवन कुमार समेत अन्य लोग शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें