12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारू- ताड़ी बेचने को किया मना तो धंधेबाज ने वार्ड पार्षद पर किया जानलेवा हामला, दो घायल

थाना क्षेत्र नगर परिषद तेघड़ा वार्ड 25 में शुक्रवार की सुबह अचानक अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जब स्थानीय पार्षद पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया.

तेघड़ा.

थाना क्षेत्र नगर परिषद तेघड़ा वार्ड 25 में शुक्रवार की सुबह अचानक अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जब स्थानीय पार्षद पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया. घटना के बारे में लोगों ने बताया कि वार्ड 25 तेघड़ा पुरानी बाजार फाटक के पास खुलेआम दारू, ताड़ी बेचने के कारण उक्त स्थल मुख्य सड़क पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. वहां से महज 200 मीटर की दूरी पर सरकारी मध्य विद्यालय है और विद्यालय जाने आने के क्रम में छात्र-छात्राएं एवं आम राहगीर नशेरियों के छींटाकशी के शिकार होना पड़ता है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों व अभिभावकों ने वार्ड पार्षद से की. ग्रामीणों की शिकायत पर 25 नंबर के वार्ड पार्षद सुमित कुमार ने तेघड़ा थाना पुलिस को मामले की सूचना देते हुए उक्त स्थल पर पहुंचकर धंधेबाज से प्रतिबंधित नशीली पेय पदार्थ बेचने का कार्य बंद करने को कहा. तभी नशे के कारोबार में संलिप्त धंधेबाज ने पूरे परिवार के साथ अचानक धारदार हथियार से वार्ड पार्षद पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान वार्ड पार्षद को बचाने पहुंचे उसके भाई पर भी जानलेवा हमला किया गया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारों के मुताबिक घटना की जानकारी तेघड़ा पुलिस को दी गयी. जिसके बाद घटनास्थल पर तेघड़ा पुलिस ने पहुंचकर घायल वार्ड पार्षद एवं उसके भाई को अनुमंडल चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया और पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं पीड़ित पार्षद ने तेघड़ा थाने में आवेदन देकर चार आरोपितों को नामजद कर कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि उक्त घटना को देख आसपास के लोग जुट गये और वार्ड पार्षद एवं उसके भाई की जान बच सकी. वहीं घटना से आक्रोशित तेघड़ा नगर परिषद के पार्षद रामशंकर कुमार चुन्ना, पार्षद राहुल कुमार, पार्षद रामप्रवेश सिंह, वार्ड चार पार्षद अमन कुमार, पार्षद प्रतिनिधि राहुल कुमार, शीलू कुमार सहित अन्य पार्षदों ने तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर कर घायल पार्षद एवं उसके भाई का हाल जाना और कहा तेघड़ा थाना पुलिस की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. जब मामले के बारे में घटना से एक घंटा पहले पीड़ित पार्षद ने आरोपित के द्वारा किये जा रहे अवैध कारोबार से हो रही परेशानी और ग्रामीणों की शिकायत की जानकारी तेघड़ा थाना पुलिस को दे दी थी तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. सभी उपस्थित पार्षदों ने उक्त मामले में संलिप्त आरोपित की अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों की तत्परता से दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपित फरार हैं. तेघड़ा थाना के प्रभारी निशिकांत कुमार ने बताया कि पीड़ित पार्षद के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपित अर्जुन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

तेघड़ा. थाना क्षेत्र नगर परिषद तेघड़ा वार्ड 25 में शुक्रवार की सुबह अचानक अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जब स्थानीय पार्षद पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया. घटना के बारे में लोगों ने बताया कि वार्ड 25 तेघड़ा पुरानी बाजार फाटक के पास खुलेआम दारू, ताड़ी बेचने के कारण उक्त स्थल मुख्य सड़क पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. वहां से महज 200 मीटर की दूरी पर सरकारी मध्य विद्यालय है और विद्यालय जाने आने के क्रम में छात्र-छात्राएं एवं आम राहगीर नशेरियों के छींटाकशी के शिकार होना पड़ता है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों व अभिभावकों ने वार्ड पार्षद से की. ग्रामीणों की शिकायत पर 25 नंबर के वार्ड पार्षद सुमित कुमार ने तेघड़ा थाना पुलिस को मामले की सूचना देते हुए उक्त स्थल पर पहुंचकर धंधेबाज से प्रतिबंधित नशीली पेय पदार्थ बेचने का कार्य बंद करने को कहा. तभी नशे के कारोबार में संलिप्त धंधेबाज ने पूरे परिवार के साथ अचानक धारदार हथियार से वार्ड पार्षद पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान वार्ड पार्षद को बचाने पहुंचे उसके भाई पर भी जानलेवा हमला किया गया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारों के मुताबिक घटना की जानकारी तेघड़ा पुलिस को दी गयी. जिसके बाद घटनास्थल पर तेघड़ा पुलिस ने पहुंचकर घायल वार्ड पार्षद एवं उसके भाई को अनुमंडल चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया और पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं पीड़ित पार्षद ने तेघड़ा थाने में आवेदन देकर चार आरोपितों को नामजद कर कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि उक्त घटना को देख आसपास के लोग जुट गये और वार्ड पार्षद एवं उसके भाई की जान बच सकी. वहीं घटना से आक्रोशित तेघड़ा नगर परिषद के पार्षद रामशंकर कुमार चुन्ना, पार्षद राहुल कुमार, पार्षद रामप्रवेश सिंह, वार्ड चार पार्षद अमन कुमार, पार्षद प्रतिनिधि राहुल कुमार, शीलू कुमार सहित अन्य पार्षदों ने तेघड़ा अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर कर घायल पार्षद एवं उसके भाई का हाल जाना और कहा तेघड़ा थाना पुलिस की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. जब मामले के बारे में घटना से एक घंटा पहले पीड़ित पार्षद ने आरोपित के द्वारा किये जा रहे अवैध कारोबार से हो रही परेशानी और ग्रामीणों की शिकायत की जानकारी तेघड़ा थाना पुलिस को दे दी थी तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. सभी उपस्थित पार्षदों ने उक्त मामले में संलिप्त आरोपित की अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों की तत्परता से दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपित फरार हैं. तेघड़ा थाना के प्रभारी निशिकांत कुमार ने बताया कि पीड़ित पार्षद के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपित अर्जुन चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें