23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस्तीवासियों को जागरूक करेगा ‘जागो’ व ‘मुखी समाज’

सामाजिक संगठन जागो व मुखी समाज ने शहर के बस्तियों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस अभियान के माध्यम से बस्तीवासियों को वोट का महत्व से अवगत कराया जायेगा. साथ ही उनसे अच्छे उम्मीदवार को वोट देने का अपील किया जायेगा. ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सके.

जमशेदपुर. ‘

जागो’ संगठन एवं मुखी समाज समन्वय समिति जमशेदपुर के विभिन्न बस्तियों में जाकर मतदाताओं को जागरूक करेगा. लोगों काे बताया जायेगा कि वे प्रलोभन या किसी के बहकावे में आकर अपना वोट न डालें, बल्कि अपनी सुझबूझ से अच्छे उम्मीदवार को अपना कीमती वोट दें. यह जानकारी शुक्रवार को गोलमुरी स्थित आदिवासी हो समाज भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सुमंत मुखी, विक्की मुखी व रमेश मुखी ने दी. उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को अपने सुझबूझ से अपना कीमती वोट देना चाहिए. हर व्यक्ति को अपने वोट का महत्व को समझने की जरूरत है. वोट की कीमत को समझेंगे, तो इससे लोकतंत्र मजबूत होगा. संवाददाता सम्मेलन में प्रीतम मुखी, धीरज मुखी, सावन, पप्पू, राकेश, संतोष, शांति,राजू, सन्नी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें