सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के भूपभैरो कांटा चौक के पास शुक्रवार की रात बदमाशों ने दवा दुकानदार के पुत्र पर दबिया से हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया. इसमें दवा दुकानदार भासर गांव निवासी लीलाधर पाठक के पुत्र मनोज कुमार(28 वर्ष) की कान कट गयी. शरीर के कई भागों में गहरा जख्म हो गया. इस घटना के बाद आसपास के दुकानदार व ग्रामीण जुट गए तथा हमलावर को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने हमलावर की भी जमकर धुनाई कर दी, जिसमें वह भी जख्मी हो गया. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर युवक की पहचान नहीं हो सकी है. नगर थाना पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है. दवा दुकानदार लीलाधर पाठक ने बताया कि उक्त युवक पानी पीने का बहाना बनाकर आया और दबिया से पुत्र पर हमला कर दिया.
दवा दुकानदार के पुत्र की कान काटी
नगर थाना क्षेत्र के भूपभैरो कांटा चौक के पास शुक्रवार की रात बदमाशों ने दवा दुकानदार के पुत्र पर दबिया से हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement