झंझारपुर. अनुमंडल के महरैल स्टेशन के समीप बजरंगबली मंदिर से रामनवमी के दिन प्रभु श्रीराम एवं अन्य भगवान की झांकी निकाली जाएगी. मौके पर शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी. इसकी तैयारी जोर-जोर से चल रही है. समिति के मिहिर ठाकुर ने कहा कि 17 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार भव्य रूप से मनाने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया है. इसकी तैयारी पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है. कहा कि झांकी को और भव्य बनाने के लिए बंगाल से कलाकार इस कार्यक्रम में शरीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा व झांकी के साथ रामलीला कार्यक्रम किया जाएगा. अवसर पर युवाओं द्वारा सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी ली जाएगी. मौके पर मिहिर ठाकुर, अजय झा, सतीश झा, श्यामलाल साफी, अखिलेश ठाकुर, सुनील चौधरी, शंभु नाथ झा, जयराम मंडल, हीरा मोती, मोहन झा, केशव झा शामिल थे.
रामनवमी में प्रभु श्रीराम की निकाली जाएगी भव्य झांकी
नुमंडल के महरैल स्टेशन के समीप बजरंगबली मंदिर से रामनवमी के दिन प्रभु श्रीराम एवं अन्य भगवान की झांकी निकाली जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement