संवाददाता, मुजफ्फरपुर बेला थाना क्षेत्र के धीरनपट्टी चौक के पास शुक्रवार की शाम दरवाजे पर टहल रहे स्नातक के छात्र मो. फुजैल (20) को एक अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दिया. जब तक स्थानीय लोग जुटते, कार का चालक तेजी से गाड़ी भगाते हुए मौके से फरार हो गया. जख्मी छात्र के परिजन व उसके मोहल्ले के लोगों ने पीछा कर कार सवार को इमली चौक के समीप पकड़ लिया. आक्रोशित भीड़ ने कार सवार की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान कार में भी तोड़फोड़ कर दी गयी. कुछ देर के लिए इमली चौक पर अफरा- तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची बेला थाने की पुलिस ने किसी तरह से आक्रोशित भीड़ ने चालक को निकाल कर थाने ले आयी. जख्मी छात्र के परिजन चालक पर शराब के नशे में कार चलाने का आरोप लगा रहे थे. जख्मी छात्र के पिता मो. फहीम उर्फ मुन्ना ने बताया कि उनका पुत्र शाम में दरवाजे पर टहल रहा था. इसी बीच एक अनियंत्रित कार सड़क पर बने डिवाइडर को छड़पाते हुए उसके बेटे को ठोकर मार दिया. इसके बाद उसका पुत्र बेहोश हो गया. चालक कार लेकर भाग रहा था. उसको स्थानीय लोगों ने धीरनपट्टी चौक पर पकड़ा है. चालक नशे की हालत में था. बनारस बैंक चौक पर बाइक सवार छात्र गंभीर मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक के समीप शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने बाइक सवार छात्र को ठोकर मार दिया. इसमें वह बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर फेंका गया. पुलिस की गश्ती गाड़ी ने उसे उठाकर आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. उसकी पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के खरार निवासी सतीश कुमार का पुत्र आकाश कुमार के रूप में की गई. दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. परिजनों की मानें तो आकाश नीट की तैयारी कर रहा है. शहर में पिता के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा है.
Advertisement
बेला में कार की ठोकर से स्नातक का छात्र गंभीर, चालक को बंधक बना कर पीटा
बेला में कार की ठोकर से स्नातक का छात्र गंभीर, चालक को बंधक बना कर पीटा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement