21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में अत्याधुनिक प्रयोगशाला की स्थापना की

राज्य के सरकारी विद्यालयों में बच्चों में विज्ञान की पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रयोगशाला स्थापित की गयी है.

रांची. राज्य के सरकारी विद्यालयों में बच्चों में विज्ञान की पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रयोगशाला स्थापित की गयी है. राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालय, 325 आदर्श विद्यालय और 59 मॉडल स्कूलों में विज्ञान के सभी विषयों की प्रयोगशाला स्थापित की गयी है. स्कूलों में 539 प्रयोगशाला सहायक नियुक्त किये गये हैं. दूसरे चरण में राज्य के 2700 विद्यालयों में प्रयोगशालाएं स्थापित की जायेंगी.

शिक्षा परियोजना के कनीय अभियंता की सेवा समाप्त करने की अनुशंसा

प्रोजेक्ट इंपैक्ट योजना के संचालन को लेकर स्कूलों के निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर झारखंड शिक्षा परियोजना ने कार्रवाई की है. रिपोर्ट के आधार पर कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में शिक्षा परियोजना खूंटी के कनीय अभियंता का वेतन रोकने और सेवा समाप्त करने की अनुशंसा की गयी है. खूंटी के सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. अभियंता को 24 घंटा में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट के आधार पर सिमडेगा के दो और लातेहार व देवघर के एक-एक स्कूल के प्रधानाध्यापक को शोकॉज जारी किया गया है. सभी स्कूलों को 15 दिनों में प्रोजेक्ट इंपैक्ट से संबंधित सभी गतिविधियों का ठीक से संचालन करने के लिए कहा गया है. जामताड़ा के सात स्कूलों को दो दिन में निर्देश के अनुरूप विद्यालय का संचालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें