कलेर. अगानूर गांव में धान के पुंज में आग लगने से 11 बीघे का नेवारी जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल के वाहन ने आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लोग सुबह अपने-अपने काम में लगे थे तभी अगानूर मजार के समीप लगी खलिहान में धान के पुंज से धुआं निकलते दिखायी दिया. धुआं देख लोग खलिहान की ओर दौड़ पड़े, तब तक खलिहान में आग लग चुकी थी. अपने-अपने संसाधन से लोगों ने आग बुझाने का बहुत प्रयास किया किंतु आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग पर काबू पाते न देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी जहां से दमकल वाहन को घटनास्थल पर भेजा गया. काफी मशक्कत के बाद दमकल वाहन ने आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गयी. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि खलिहान में धान के काफी पुंज लगा हुआ था, वहीं आसपास आवासीय घर भी था. यदि तत्काल आग पर काबू नहीं पाया जाता तो भारी नुकसान हो जाता. इस अगलगी की घटना में मंटू महतो के 6 बीघा एवं मोती महतो के पांच बीघा का पुआल जल गया.
पीड़ित लोगों ने बताया कि आग लग जाने से अब जानवरों के चारा की समस्या काफी बढ़ जाएगी. मेहनत मजदूरी कर फसल उगाते हैं जिससे किसी तरह दो रोटी का जुगाड़ होता है. वही जानवरों को पूरे साल चारा खिलाते हैं. अब चारा कहां से और कैसे आएगा, समस्या बन गई है. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है.