कुचायकोट. गोपालगंज पुलिस ने नकली पेट्रोल व डीजल बनाने के लिए यूपी से लाये गये सॉल्वेंट से भरे टैंकर को जब्त कर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने टैंकर चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. ये सफलता कुचायकोट पुलिस को यूपी-बिहार के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान मिली है. पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से बिहार के पूर्वी चंपारण नकली डीजल व पेट्रोल बनाने के लिए लाया जा रहा 7610 लीटर सॉल्वेंट जब्त किया गया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने टैंकर के चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के बिलसंड थाना क्षेत्र के थसुगंज निवासी हरपाल उर्फ पप्पू तथा बुलंदशहर के अगौत थाना क्षेत्र के ढकौली गांव निवासी सुभाष सिंह बताये जा रहे हैं. टैंकर पर रिलायंस कंपनी का लोगो लगाकर सॉल्वेंट की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने इस गिराेह में शामिल नकली तेल माफिया की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.
Advertisement
यूपी से बिहार पहुंचा नकली पेट्रोल-डीजल बनानेवाले सॉल्वेंट से भरा टैंकर जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस ने नकली पेट्रोल व डीजल बनाने के लिए यूपी से लाये गये सॉल्वेंट से भरे टैंकर को जब्त कर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने टैंकर चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement