10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 वर्षों से हो रही है देवरी थाना मोड़ में वासंतिक नवरात्र

देवरी थाना मोड़ स्थित सार्वजनिक चैती दुर्गा मंदिर में 24 वर्षों से वासंतिक नवरात्र आयोजित किया जा रहा है.

देवरी. देवरी थाना मोड़ स्थित सार्वजनिक चैती दुर्गा मंदिर में 24 वर्षों से वासंतिक नवरात्र आयोजित किया जा रहा है. वर्ष 1998 में घसकरीडीह, पचंबा, मंझलाडीह, हरिरायडीह घोसे, गंधिया व मलडीहा के ग्रामीणों ने कमेटी गठित कर चैती दुर्गापूजा शुरू की. तब से यहां आयोजन अनवरत जारी है.

आस्था का प्रतीक है दुर्गा मंदिर : थाना मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर के प्रति यहां ग्रामीणों में गहरी श्रद्धा है. महानवमी व विजयादशमी के अवसर पर पूजा-अर्चना करने व मन्नत मांगने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु मां की प्रतिमा की साज-सज्जा (डाक) का खर्च वहन करते हैं. इस वर्ष देवरी के सच्चिदानंद शर्मा डाक का खर्च वहन करते हैं.

सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं आयोजित :

पूजा के अवसर पर समिति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती है. नवरात्र के साथ ही मंदिर प्रांगण में रामलीला का मंचन हो रहा है. रामलीला देखने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. आयोजन की सफलता में कमेटी के अध्यक्ष फूलचंद हाजरा, सचिव सुखदेव हाजरा, कोषाध्यक्ष बैकुंठ चौधरी, उपाध्यक्ष विजय हाजरा, भूदेव चौधरी, उप सचिव परमेश्वर हाजरा, संचालक रामकिशुन हाजरा, उप संचालक विनोद कुमार उर्फ गुड्डू कुमार राणा, व्यवस्थापक चंदन हाजरा, उप व्यवस्थापक संतोषी राणा, पुजारी मुकेश चौधरी आदि लोग सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें