तारापुर. जमुई लोकसभा के मतदान का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे तारापुर विधानसभा में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही शरारती तत्वों ने अपने कारनामों से माहौल को अव्यवस्थित करने का प्रयास तेज कर दिया है. असामाजिक तत्वों ने तारापुर नवटोलिया में लोजपा आर के प्रचार वाहन पर लगा पोस्टर को फाड़ दिया. इसे लेकर लोजपा आर ने राजद व उसके समर्थकों पर पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाया है. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को तारापुर के नवटोलिया गांव में हमारा प्रचार वाहन घूम रहा था. वाहन पर पार्टी प्रत्याशी का पोस्टर लगा हुआ था. राजद के इशारे पर संग्रामपुर प्रखंड के पृथ्वीचक व तारापुर के हरपुर गांव एवं नवटोलिया गांव में प्रचार वाहन में लगे पार्टी प्रत्याशी के बैनर पोस्टर को नुकसान पहुंचाने का ओछा काम किया गया है. इधर राजद के संग्रामपुर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दास ने कहा कि लोजपा आर के किसी भी प्रचार वाहन को पृथ्वीचक में नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. वहीं राजद अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रफीउज्जमा ने कहा कि आरोप पूरी तरह से गलत है.
लोजपा आर के प्रचार वाहन पर लगा पोस्टर असमाजिक तत्वों ने फाड़ा
लोजपा आर ने राजद पर लगाया पोस्टर फाड़ने का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement