12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी की छुट्टियों में अभी से बढ़ने लगा गोवा, मुंबई, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद रूट का विमान किरायासंवाददाता, पटनागर्मी की छुट्टियों में कई रूटों में विमान किराया अभी से बढ़ने लगा है. इनमें गोवा, मुंबई, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद रूट शामिल हैं. गोवा रूट में सबसे अधिक वृद्धि दिखती है, जिसकी स्पष्ट वजह लाेगों की नजर में इसका फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन होना है. लोग पटना की भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए इस शहर के रमणीक तटों पर जाना और परिवार के साथ घूमना पसंद करते हैं. मुंबई के समुद्र तटों की सैर भी लोग गर्मियों में करना पसंद करते हैं क्योंकि वहां का तापामन पटना की तुलना में काफी कम होता है. मुंबई और पुणे रूट का विमान किराया बढ़ने की एक बड़ी वजह इन दोनों रूटों के माध्यम से गोवा के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट उपलब्ध होना भी है.मई अंतिम सप्ताह से लेकर जून प्रथम सप्ताह तक अधिक वृद्धिविमान किराया में अधिक वृद्धि मई के अंतिम सप्ताह से लेकर जून के प्रथम सप्ताह तक में दिख रही है. किराया वृद्धि वाले पांच में से चार रूटों में गोवा, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद का विमान किराया जून के पहले सप्ताह में अन्य दिनों की तुलना में ऊंचे स्तर पर है, जबकि पुणे का विमान किराया मई के आखिरी सप्ताह में ही ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है.दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु रूट के किराये में कोई वृद्धि नहींदिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु रूट के विमान किराये में गर्मी की छुट्टियों को लेकर अब तक किसी तरह का बदलाव नहीं दिखा है और यह सामान्य दिनों की तरह ही है. इनमें दिल्ली रूट में भीड़ नहीं बढ़ने की वजह उसका भी पटना की तरह ही बेहद गर्म होना है. कोलकाता अपने व्यस्त ट्रैफिक और संकरी गलियों के कारण अब अधिकतर टूरिस्ट का फेवरेट डेस्टिनेशन नहीं रहा, जबकि बेंगलुरु रूट में यात्रियों की जरूरत से अधिक फ्लाइट होने के कारण उसके विमान किराया में वृद्धि नहीं दिखी है.पटना से जाने का विमान किराया (रुपये में)किराया- एक जून- दो जून- तीन जूनगोवा उत्तरी-शेडयूल में नहीं 9074 – 9074मुंबई- 9205-9185-8807पुणे-8970-8694-8416चेन्नई -7420-7903-7057हैदराबाद-6580-7000-6580

गर्मी की छुट्टियों में कई रूटों में विमान किराया अभी से बढ़ने लगा है. इनमें गोवा, मुंबई, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद रूट शामिल हैं.

संवाददाता, पटना गर्मी की छुट्टियों में कई रूटों में विमान किराया अभी से बढ़ने लगा है. इनमें गोवा, मुंबई, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद रूट शामिल हैं. गोवा रूट में सबसे अधिक वृद्धि दिखती है, जिसकी स्पष्ट वजह लाेगों की नजर में इसका फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन होना है. लोग पटना की भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए इस शहर के रमणीक तटों पर जाना और परिवार के साथ घूमना पसंद करते हैं. मुंबई के समुद्र तटों की सैर भी लोग गर्मियों में करना पसंद करते हैं क्योंकि वहां का तापामन पटना की तुलना में काफी कम होता है. मुंबई और पुणे रूट का विमान किराया बढ़ने की एक बड़ी वजह इन दोनों रूटों के माध्यम से गोवा के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट उपलब्ध होना भी है. मई अंतिम सप्ताह से लेकर जून प्रथम सप्ताह तक अधिक वृद्धि विमान किराया में अधिक वृद्धि मई के अंतिम सप्ताह से लेकर जून के प्रथम सप्ताह तक में दिख रही है. किराया वृद्धि वाले पांच में से चार रूटों में गोवा, मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद का विमान किराया जून के पहले सप्ताह में अन्य दिनों की तुलना में ऊंचे स्तर पर है, जबकि पुणे का विमान किराया मई के आखिरी सप्ताह में ही ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु रूट के किराये में कोई वृद्धि नहीं दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु रूट के विमान किराये में गर्मी की छुट्टियों को लेकर अब तक किसी तरह का बदलाव नहीं दिखा है और यह सामान्य दिनों की तरह ही है. इनमें दिल्ली रूट में भीड़ नहीं बढ़ने की वजह उसका भी पटना की तरह ही बेहद गर्म होना है. कोलकाता अपने व्यस्त ट्रैफिक और संकरी गलियों के कारण अब अधिकतर टूरिस्ट का फेवरेट डेस्टिनेशन नहीं रहा, जबकि बेंगलुरु रूट में यात्रियों की जरूरत से अधिक फ्लाइट होने के कारण उसके विमान किराया में वृद्धि नहीं दिखी है. पटना से जाने का विमान किराया (रुपये में) किराया- एक जून- दो जून- तीन जून गोवा उत्तरी-शेडयूल में नहीं –9074 – 9074 मुंबई- 9205-9185-8807 पुणे-8970-8694-8416 चेन्नई -7420-7903-7057 हैदराबाद-6580-7000-6580

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें