रांची में आयोजित उलगुलान रैली की तैयारी को लेकर झामुमो की बैठक खरौंधी बाजार में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अभिजीत किशोर पासवान ने की एवं संचालन हिफाजत अंसारी ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झामुमो केंद्रीय कमेटी के नेता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि भाजपा की सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल मे डाला है. इसी को लेकर रांची में उलगुलान रैली का आयोजन किया गया है. इसका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन करेंगी. इसमें पूरे देश से महागठबंधन के नेता पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा फेल होगा. भाजपा को 200 पार करना भी मुश्किल होगा. झामुमो केंद्रीय कमेटी के नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि देश के लोकतंत्र को बचाने को लेकर उलगुलान रैली का आयोजन रांची के प्रभात तारा मैदान, धुर्वा में 21 अप्रैल को आयोजित किया गया है. इसमें देश का संविधान बचाने को लेकर रैली का आयोजन किया गया है.
उपस्थित लोग : मौके पर झामुमो नेता सह जिप सदस्य धर्मराज पासवान, उप प्रमुख देवदत्त प्रसाद, विश्वनाथ पाल, लल्लू राम, निर्मल पासवान, राजेन्द्र यादव, अशोक ठाकुर, असगर अंसारी, बाबूलाल पासवान, राजेन्द्र साह, राकेश उरांव, कृष्णा प्रसाद, आलीम अंसारी, शशि पासवान व बदरे आलम अंसारी मौजूद थे.