सिकटा (पचं). स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गलत मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने से इनकार करने पर शरारती तत्वों ने चिकित्सक से धक्का मुक्की की. बचाव में आये सुरक्षा गार्ड को चाकू से गोद कर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. जख्मी सुरक्षा गार्ड राजकुमार यादव (35) को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया है. उसकी पीठ और सिर पर चाकू से हमला किया गया है. गिरफ्तार हमलावरों में सिकटा थाने के कुर्सीबरवा निवासी इम्तेयाज आलम (30), पूर्वी चम्पारण के पलनवां थाने के गाद बहुअरी निवासी उजैर आलम (19) व शमीम आलम (24) शामिल हैं. पुलिस ने जख्मी गार्ड के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों को जेल भेज दिया है. पुलिस को दिए आवेदन में गार्ड ने बताया है कि कुर्सीबरवा के शेख एकराम के पुत्रों में मारपीट हुई थी. इसमें जख्मी औरंगजेब आलम इलाज कराने अस्पताल आये थे. रात्रि ड्यूटी में तैनात डॉ बृजकिशोर प्रसाद उसका इलाज कर मेडिकल सर्टिफिकेट बनाकर पंजी का संधारण कर रहे थे. इसी बीच तीनों हमलावर पहुंचे. चिकित्सक से मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बनाने का दबाव देने लगे. धक्का मुक्की करने लगे. इसका विरोध करने पर तीनों से जान से मारने की नीयत से सिर के पीछे से ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर घायल कर दिया. थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया की मामले में आवेदन के आलोक में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
सीएचसी में डॉक्टर से धक्का मुक्की, गार्ड पर चाकू से हमला
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गलत मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने से इनकार करने पर शरारती तत्वों ने चिकित्सक से धक्का मुक्की की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement