सोनो. जदयू के सोनो प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह का शनिवार देर शाम आकस्मिक निधन हो गया. वे चकाई और सोनो के कुछ पंचायतों में एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के पक्ष में चुनाव प्रचार कर वापस घर लौट रहे थे. रास्ते में ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी. सिर और सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें झाझा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हार्ट अटैक या ब्रेन हेमरेज से उनके निधन की आशंका जतायी जा रही है. उनके निधन का समाचार सुनते ही परिवार में चीख पुकार मच गयी. पत्नी के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. उनके दोनों पुत्र बाहर हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह वे एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के चुनाव प्रचार में पहले चकाई गये थे फिर लौटने के दौरान प्रचार के सिलसिले में वे सोनो प्रखंड के घोघा लालपुर गांव चले गये. शाम में वह घोघा लालपुर से लौट रहे थे, तो महुगांय पुल पर अपने साथ चल रहे साथी से सिर में अचानक तेज दर्द की शिकायत की. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए झाझा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं दूसरी और उनकी मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए सोनो स्थित आवास पर जमा हो गये. सभी परिजनों को सांत्वना दे रहे थे. उनके पार्थिव शरीर को खैरा थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव स्थित उनके पैतृक आवास ले जाया गया है, जहां अन्य नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है. उनके निधन की खबर से उनके चाहने वाले स्तब्ध हैं.
जदयू के सोनो प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह का निधन
एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार से लौट रहे थे अनिल सिंह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement