हरिहरगंज.
थाना क्षेत्र के पिरोजी गांव में स्ट्रॉबेरी के खेत में पटवन के लिए लगाये गये सोलर पैनल में आग लगा दी गयी. भुक्तभोगी पम्मी मेहता ने बताया कि इस घटना के बाद 10 एकड़ में सिंचाई व्यवस्था ठप हो गयी है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. इस संबंध में पम्मी मेहता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि घटना में सोलर पैनल के अलावा कार, दो एवं तीन एचपी के मोटर, एक साइकिल, 20 बंडल मिलिचिंग, पांच बंडल ड्रीपलर, तीन सेट स्प्रे मशीन, 15 बोरा खाद, एक पेटी दवा जलकर नष्ट हो गयी. इससे करीब आठ लाख का नुकसान हुआ है. कोल्हुवाड़ा गांव के पम्मी कुमार मेहता पिरौंजी गांव में स्ट्रॉबेरी सहित फूलगोभी, टमाटर, तरबूज व करेला की खेती करते हैं. उन्होंने फसलों की सिंचाई के लिए सोलर पैनल लगाया था. वह शुक्रवार की रात करीब आठ बजे भोजन करने घर गये थे. इसी क्रम में अज्ञात लोगों ने सोलर सिस्टम में आग लगा दी. आसपास के लोगों ने उन्हें घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों के साथ मिलकर पम्मी ने आग बुझायी, लेकिन तब तक सारा सेटअप जल चुका था. आग से सोलर पैनल के नीचे लगी कार (यूपी65एएस-5022) भी जलकर नष्ट हो गयी. वहीं पास में खड़े एक ट्रैक्टर को आसपास के लोगों ने जलने से बचाया. मालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा डीप स्प्रिंकलर व सौर ऊर्जा से संचालित सिस्टम प्रदान किया गया था.